MP के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस दिन से होगा यंग लीडर डायलॉग और यूथ फेस्टिवल का आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2530341

MP के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस दिन से होगा यंग लीडर डायलॉग और यूथ फेस्टिवल का आयोजन

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue: विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के तहत एमपी में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत चयनित युवाओं को पीएम मोदी से संवाद का मौका मिलेगा.

MP के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस दिन से होगा यंग लीडर डायलॉग और यूथ फेस्टिवल का आयोजन

Viksit Bharat Young Leaders Dialogue: सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने संविधान दिवस, विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग और 28वें युवा महोत्सव-2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की. मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत तीव्रता से विकसित भारत-2047 के लक्ष्य की ओर अग्रसर है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर उनकी ऊर्जा और दृष्टिकोण को राष्ट्र निर्माण में समाहित किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का सपना है कि भारत 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रणी हो. इसके लिए युवाओं को नई ऊर्जा के साथ जोड़ा जा रहा है. संविधान दिवस, विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग और युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम इस दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे.

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  देश भर में संविधान दिवस पदयात्रा निकाली जाएगी. इस पदयात्रा का आयोजन  संविधान दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों की राजधानी में आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में 26 नवंबर 2024 को संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भोपाल में "संविधान दिवस पदयात्रा" आयोजित की जाएगी. इस आयोजन में लगभग 3000 युवा शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यह यात्रा शौर्य स्मारक से शाम 4 बजे शुरू होकर बोर्ड ऑफिस स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पुनः शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी.

विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग- युवाओं के विचारों को मंच
विश्वनाथ सारंग ने कहा कि विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग का उद्देश्य अधिक से अधिक प्रतिभावान युवा की पहचान कर उन की विशेषज्ञता में वृद्धि करना और विकसित भारत के लिए उन्हें अपने विचारों को शामिल करने का मंच प्रदान करना है. इसके तहत प्रदेश स्तर पर चयनित युवाओं को मिलेगा प्रधानमंत्री मोदी से सीधे संवाद का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार विकसित भारत-2047 के अंतर्गत चार चरणों में 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

प्रथम चरण (विकसित भारत ऑनलाईन प्रश्नोत्तरी)- यह डिजिटल क्विज दिनांक 25 नवंबर से 05 दिसंबर, 2024 तक माय भारत पोर्टल पर किया जायेगा. जिसमें डिजिटल क्विज के माध्यम से विकसित भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों के प्रति जागरूकता का परीक्षण किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कराया जाना अनिवार्य है. इसके परिणाम 6 दिसंबर को पोर्टल पर रैंक सूची के माध्यम से जारी किये जायेंगे.

द्वितीय चरण (निबंध और ब्लॉग लेखन)- प्रतियोगिता दिनांक 8 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक माय भारत पोर्टल पर ऑनलाईन आयोजित की जायेगी. इसमें पिछले चरण के विजेता लगभग 10 चुने गए विषयों जैसे 'विकसित भारत के लिए तकनीक', 'विकसित भारत के लिए युवाओं को सशक्त बनाना' आदि पर 1000 शब्दों का निबंध प्रस्तुत करेंगे. प्रत्येक विषय से 100 चिन्हित युवाओं को तृतीय चरण राज्य स्तर के लिये चयनित किया जायेगा. इसके परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे.

तीसरा चरण (विकसित भारत विज़न पिच डेक - राज्य स्तरीय प्रस्तुतियां)- प्रतियोगिता 20 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जायेगी, इसके दिशा-निर्देश अलग से जारी किए जायेंगे. दूसरे चरण में चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर चुने हुए 10 विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगें. राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों में से प्रत्येक विषय पर 04 युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता हेतु चिन्हित किया जायेगा.

चतुर्थ चरण (भारत मंडपम में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)- विभिन्न थीम आधारित राज्य स्तरीय टीम दिनांक 11 से 12 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतिस्पर्धा में प्रत्येक राज्य से प्रत्येक विषय पर 4-4 युवाओं की प्रतिभागिता होगी.  चयनित देश भर के 1500 युवा पीएम मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे.

28वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव: युवा प्रतिभा को मंच
मंत्री सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशानुसार, पंच प्राण और आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला एवं राज्य पर आयोजन किये जायेंगे. जिसमें दिनांक 12 से 16 जनवरी 2025 के मध्य राष्ट्रीय स्तर पर 28वां युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय युवा उत्सव का स्थान भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विदेश दौरे पर CM मोहन यादव, लंदन पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news