Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2476427
photoDetails1mpcg

MP की बेटी ने देश में रचा इतिहास, अब दुनियाभर में रोशन करेंगी भारत का नाम

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर की निकिता पोरवाल की रहने वाली निकिता पोरवाल ने देश में इतिहास रच दिया है. उन्होंने मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया खिताब अपने नाम कर लिया है. अब निकिता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट करेंगी.

एजुकेशन

1/7
एजुकेशन

निकिता पोरवाल का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ था, जो सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर है. वे वर्तमान में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा में से हाईयर स्टडीज कर रही हैं. पोरवाल ने कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है.

थिएटर

2/7
थिएटर

निकिता ने 60 से ज़्यादा नाटकों में अभिनय किया है और 250 पन्नों का नाटक कृष्ण लीला भी लिखा है. मंच के प्रति उनका प्यार उनकी पहचान का अहम हिस्सा है. निकिता का सपना फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का सपना देखती हैं.

फिल्म

3/7
फिल्म

निकिता पोरवाल की फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हैं. निकिता पोरवाल की पहली फीचर फिल्म को अंतरराष्ट्रीय समारोहों में प्रदर्शित किया गया था. यह भूमिका उनके रंगमंच से फिल्म में उनके परिवर्तन को दर्शाती है, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

 

करियर

4/7
करियर

निकिता पोरवाल ने 18 साल की उम्र में टीवी एंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. उनकी हालिया फिल्म अंतरराष्ट्रीय समारोहों में दिखाई गई और जल्द ही भारत में रिलीज़ होगी.

मिस इंडिया

5/7
 मिस इंडिया

60वीं मिस इंडिया प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को मुंबई के फेमस स्टूडियो में आयोजित की गई. प्रतियोगिता 16 अक्टूबर को हुई. इसमें प्रत्येक भारतीय राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली 30 प्रतियोगियों ने खिताब के लिए हिस्सा लिया. 

बधाई

6/7
बधाई

निकिता की उपलब्धि पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मध्यप्रदेश के उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल को 'फेमिना मिस इंडिया 2024' का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई! आप 'मिस वर्ल्ड पेजेंट' में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का मान बढ़ाएं! मेरी ओर से उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

मिस इंडिया एमपी

7/7
मिस इंडिया एमपी

2 माह पहले निकिता ने फेमिना मिस इंडिया एमपी का खिताब जीता था. निकिता के पिता अशोक पोरवाल आयल कारोबारी हैं. निकिता पिता अशोक और मां राजकुमारी के साथ मुंबई है. जल्द उज्जैन लौटेंगी. निकिता के दादा धन्नालाल और दादी नर्मदा पोरवाल घर में बधाई संदेश ले रहे हैं.