Republic Day 2024: सौंदर्य गणतंत्र दिवस पर पब्लिक बनेगी राजभवन की 'अतिथि', ऐसा है झीलों की नगरी में गर्वनर हाउस का सौंदर्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2073981

Republic Day 2024: सौंदर्य गणतंत्र दिवस पर पब्लिक बनेगी राजभवन की 'अतिथि', ऐसा है झीलों की नगरी में गर्वनर हाउस का सौंदर्य

Bhopal Raj Bhavan: गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) से पहले मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि राज्यपाल ने आम लोगों के लिए राजभवन को खोलने का निर्देश दिया है. जानें कब से कब तक खुला रहेगा राजभवन. 

Republic Day 2024: सौंदर्य गणतंत्र दिवस पर पब्लिक बनेगी राजभवन की 'अतिथि', ऐसा है झीलों की नगरी में गर्वनर हाउस का सौंदर्य

Bhopal Raj Bhavan: देश भर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर है. 26 जनवरी को और ज्यादा खास बनाने के लिए मध्य प्रदेश (MP News) से एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर तीन दिन के लिए राजभवन आम लोगों के लिए खोला जाएगा. इसके लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने निर्देश दिया है. यहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा राजभवन में क्या खास रहने वाला है जानते हैं. 

लगाई जाएगी प्रदर्शनी 
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भोपाल के राजभवन को आम लोगों के लिए खोलने का निर्देश दिया है. बता दें कि राजभवन को 25 जनवरी से 27 जनवरी तक खुला रहेगा. इस दौरान यहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित, हमारा संकल्प विकसित भारत चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कठपुतली शो भी प्रदर्शित किए जाएंगे. साथ ही साथ थ्री-डी सेल्फी बूथ लगाए जाएंगे. जिसका दीदार यहां आने वाले लोग कर सकेंगे. बता दें कि इसके पहले भी स्वतंत्रता दिवस पर भी लोगों के लिए राजभवन खोला गया था. 

भोपाल राजभवन
भोपाल की पहाड़ी पर बना राजभवन बेहद खूबसूरत है. राजभवन का भ्रमण करने आने वाले लोगों के लिए सांदिपनी सभागार भी बनाया गया है. इसमें भारतीय आश्रम शिक्षा पद्धति और पठन-पाठन की सचित्र जानकारी दी गई है, इस गैलरी में करीब 30 चित्र लगे हुए हैं. इतना ही नहीं राजभवन का पंचतंत्र पार्क बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां बाघ, हिरण, मोर समेत अन्य पशु-पक्षियों की मूर्तियां लगी हैं. इसके अलावा हॉल में एक छोटा चिड़ियाघर भी बनाया है, यानि यहां आपको घूमने के साथ-साथ मनोरंजन भी मिलेगा. 

बता दें कि मध्य प्रदेश में दो राजभवन स्थित है. एक राजधानी भोपाल में है, जबकि दूसरा राजभवन प्रदेश के एकमात्र हिलस्टेशन पचमढ़ी में स्थित है. पचमढ़ी के राजभवन में भी राज्यपाल समय समय पर रहने के लिए जाते हैं. लेकिन गणतंत्र दिवस पर भोपाल राजभवन खोला जाएगा.  

Trending news