Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1806950
photoDetails1mpcg

आ रहा सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओला-हीरो की बढ़ गई मुसीबत, लोगों की हो गई मौज

इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) बनाने वाली पॉपुलर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) देश में एक सस्ता और जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है. यह स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद ओला, हीरो और टीवीएस के स्कूटरों को कड़ी टक्कर देगा.

1/7

एथर एनर्जी ने इसे 450S नाम दिया है और 11 अगस्त को लॉन्च होगा. कंपनी ने पहले से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. हाल  ही में स्कूटर की एक टीजर इमेज जारी की गई है. 

2/7

टीजर इमेज से पता चलता है कि नया स्कूटर 450X की तरह ही दिखेगा, लेकिन इसमें एक अलग डिस्प्ले लेआउट मिलेगा. इसके सस्ता बनाने के लिए कई मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं.

3/7

एथर ने यह भी घोषणा की है कि 450S की कीमत ₹1.3 लाख एक्स-शोरूम होगी. हालांकि, यह एक शुरुआती कीमत होगी. स्कूटर के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और आईडीसी रेंज 115 किमी के करीब होगी.

4/7

मजेदार बात ये है की एथर 450S की टॉप स्पीड 450X के समान है. उम्मीद की जा सकती है कि 450S में 450X वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. यह मोटर 6.4 किलोवाट या 8.58 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करती है और अधिकतम टॉर्क आउटपुट 26 एनएम पर रेट किया गया है. 

5/7

450X पर बैटरी पैक 3.7 kWh का है और IDC ने 146 किमी की रेंज का दावा किया है. यह ध्यान में रखते हुए कि 450S को 115 किमी की IDC रेंज के लिए रेट किया गया है. बैटरी पैक की रेटेड क्षमता लगभग 3 kWh होने की उम्मीद है.

6/7

कंपनी की ओर से शेयर की गई इमेज में फिलहाल स्कूटर 450S के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हुडी से ढका गया है. निर्माता ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि 450S एक अलग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगा.

7/7

स्कूटर में एक रंगीन एलसीडी यूनिट होगी जो कई सूचनाएं दिखाएगी. संभावना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्क्रीन को कंट्रोल करने के लिए जॉयस्टिक मिलेगा.