MP Chunav: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, इस होल्ड सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें निशा बांगरे का क्या हुआ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1928138

MP Chunav: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, इस होल्ड सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें निशा बांगरे का क्या हुआ?

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आखिरी होल्ड सीट पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा के लिए मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित किया है. माना जा रहा था कि इस सीट से कांग्रेस SDM को प्रत्याशी घोषित कर सकती है, लेकिन अब तक उनके इस्तीफा मंजूर को लेकर कुछ तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. 

MP Chunav: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, इस होल्ड सीट पर घोषित किया प्रत्याशी, जानें निशा बांगरे का क्या हुआ?

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आखिरी होल्ड सीट पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा के लिए मनोज मालवे को प्रत्याशी घोषित किया है. माना जा रहा था कि इस सीट से कांग्रेस SDM को प्रत्याशी घोषित कर सकती है, लेकिन अब तक उनके इस्तीफा मंजूर को लेकर कुछ तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. 

कांग्रेस ने प्रदेश की अब 230 विधानसभा सीटों पर घोषित उम्मीदवार  किए. अब तक बैतूल की आमला विधानसभा सीट होल्ड थी. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 144 और दूसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. बैतूल की आमला विधानसभा सीट को होल्ड रखा गया था.  यहां से SDM निशा बांगरे के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब तक निशा का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.

जानें निशा बांगरे का क्या हुआ?
मध्यप्रदेश की चर्चित डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) को पत्र लिखकर इस्तीफे पर जल्दी निर्णय लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि आज ही अपने निर्णय से अवगत कराए ताकि वो अपना नामांकर पत्र समय पर दाखिल कर सकें. बता दें कि एमपी हाईकोर्ट ने सुनावाई के दौरान राज्य सरकार को 23 अक्टूबर तक इस्तीफे पर निर्णय लेने का आदेश दिया था. जिस पर आज शाम तक फैसला आना था. 

चुनाव लड़ना चाहती हैं निशा
बता दें कि निशा बांगरे चुनाव लड़ना चाहती हैं, इसलिए वो अपने पद से मुक्त होना चाहती है. निशा ने कहा कि जनप्रतिनिधि बनने हेतु मेरा त्याग-पत्र स्वीकार किया जाए. सिर्फ एक महिला वो भी अनुसूचित जाति की होने के कारण मेरे स्वतंत्रता के अधिकार से मुझे वंचित ना रखा जाए. निशा बांगरे की बैतूल जिले की अमला विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है. इसलिए कांग्रेस ने आमला सीट को फिलहाल होल्ड पर रखा था.

Trending news