Animal Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल बंदरों के एक वीडियो ने सभी को हैरान कर दिया है. बंदर एक महिला पर बुरी तरह से हमला करते हुए दिख रहे हैं. वे महिला को बुरी तरह से बालों से खींच रहे हैं. देखें वीडियो...
Trending Photos
Trending Video: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो बहुत फनी होते हैं. कई वीडियो अटैक वाले होते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो बंदर एक महिला को खींचकर लेकर जाने की कोशिश कर रहे हैं. बंदर महिला को बुरी तरह खींच रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वैसे तो बंदर बहुत ही प्यारे जानवर हैं. कभी-कभी वह लोगों का कुछ सामान खींचकर खा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी लोगों को डराने के लिए आक्रामक भी बन जाते हैं. हालांकि, अभी सामने आए वीडियो में बंदरों का व्यवहार बहुत अलग दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में बंदर महिला पर बुरी तरह से हमला कर देते हैं. उसे बालों से पकड़कर खींचकर लेकर जाने की कोशिश करते हैं. यह वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चल सका है, लेकिन इस वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
बालकनी में काम कर रही थी महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर की बालकनी में महिला थाली लेकर कुछ काम कर रही थी. महिला दीवार के सहारे बैठी थी. अचानक से वहां दो बंदर आ जाते हैं. बंदर महिला के बालों को पकड़कर खींचना शुरू कर देते हैं. इस दौरान महिला बुरी तरह डर जाती है. बचाने के लिए चीखती है. बंदर बार-बार उसके बाल खींचते हैं. इस बीच घर में मौजूद एक शख्स महिला को बचाने के लिए आगे आता है. उसके भगाने पर बंदर वहां से जाते हैं. यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है.
यूजर्स ने दिए इस तरह के रिएक्शन
वीडियो को देखर इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा- जानवर तो जानवर ही हैं. उनसे भगवान होने की उम्मीद मत करो. उनसे प्यार करो लेकिन दूर से और वैज्ञानिक दृष्टि से उनका सम्मान करो. उनसे अपने प्यारे पड़ोसी होने की उम्मीद मत करो. एक अन्य यूजर ने लिखा- बंदरों का आतंक चरम पर है. एक और यूजर ने लिखा...भाई आ गया वरना आंटी तो आज गई थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आंटी अब दीवार की ओर मुंह करके बैठेगी.
ये भी पढ़ें- 24 साल की बेटी ने 50 साल के बाप से रचाई शादी! जानें वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!