MP News Live Update: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 7 नक्सली गिरफ्तार, कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष ने ज्वाइन की BJP
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2238980

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 7 नक्सली गिरफ्तार, कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष ने ज्वाइन की BJP

MP News Live Update 8 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 7 नक्सली गिरफ्तार, कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष ने ज्वाइन की BJP
LIVE Blog

MP News Live Update 8 May 2024: आज 8 मई दिन बुधवार है. कल यानि की 7 मई को देश के तीसरे चरण के लिए मतदान खत्म हुआ.अब चौथे चरण को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से माहौल बन गया है. प्रदेश में दोनों पार्टी के सीनियर नेताओं का दौरा हो रहा है. आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ओडिशा के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

08 May 2024
23:20 PM

102 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का निधन
टीकमगढ़ जिले में 102 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवानदास दुबे का निधन हो गया. आज सुबह ली अंतिम सांस, वह पिछले कुछ समय से अपने बेटे के साथ टीकमगढ़ में निवास कर रहे थे. वे लंबे समय तक अपनी जन्मभूमि ग्राम बृषभानपुरा में रहे, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह जिला मुख्यालय आ गए थे.

20:53 PM

Madhya Pradesh Lok Sabha Election Voting:
तीसरे चरण के मतदान के आखिरी आंकड़े निर्वाचन आयोग ने किए जारी.
एमपी हुआ कुल 73.48% मतदान.
63.52% महिलाओं और,69.63% पुरुषों ने किया वोट.
राजगढ़ में सबसे ज्यादा 76.04 फीसदी वोटिंग.
सबसे कम भिंड में डले 54.93 प्रतिशत वोट...
9 में से 3 सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान...
मुरैना में 58.97,भिंड 54.93, ग्वालियर 62.13, गुना 72.43, सागर 65.75, विदिशा 74.48, भोपाल 64.06, राजगढ़ 76.04 और बैतूल में 73.48 फीसदी हुई वोटिंग...

 

19:16 PM

Sukma News: सुकमा में 7 नक्सली गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस बल और सुरक्षा जवानों को बड़ी सफलता मिली है, सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 हार्डकोर ईनामी नक्सली भी शामिल हैं. जिन पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम भी घोषित था. वहीं पुलिस जवानों को मौके से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री भी मिली है. नक्सलियों की गिरफ्तारी करने में सुकमा जिला बल, डीआरजी और 201, 206 कोबरा वाहिनी टीम की रही संयुक्त कार्रवाई रही है. 

19:15 PM

Dhar News: भोजशाला में 48वें दिन का सर्वे समाप्त 

धार जिले की भोजशाला में ASI सर्वे चल रहा है. जहां मंगलवार को 48वें दिन का सर्वे का समाप्त हो गया. ASI की 14 अधिकारियों की टीम ने आज सर्वे किाय था, इस दौरान 39 मजदूर भी भोजशाला में मौजूद रहे. 

18:48 PM

Khandwa News: कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष ने भाजपा ज्वाइन की.
खंडवा में कांग्रेस को एक ओर बड़ा झटका लगा.
अरुण यादव के करीबी माने जाने वाले खंडवा पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदल सिंह पवार भाजपा में  शामिल हुए.

 

18:31 PM

Betul News: बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर होगा दोबारा मतदान.
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किया शेड्यूल.
बैतूल संसदीय क्षेत्र में मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को फिर से मतदान होगा.
मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग.
बैतूल में ईवीएम ले जा रही गाड़ी में लगी थी आग..
कुछ EVM मशीनों को नुकसान पहुँचने के कारण री पोलिंग का लिया गया फैसला...

 

18:11 PM

Gwalior News: ग्वालियर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो दस-दस हजार रुपए के इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों का एक साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है और अन्य साथियों की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है.

17:32 PM

Rajgarh News: राजगढ़ मौसम का बदला मिजाज
Rajgarh News: राजगढ़ मौसम का बदला मिजाज
तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ क्षेत्र में हुई तेज बारिश
गर्मी की तपिश से लोगों को मिली राहत

 

17:11 PM

Dhar News: धार भोजशाला में 48वें दिन का सर्वे समाप्त हो गया है. भोजशाला से रवाना हुई ASI की टीम आज 14 अधिकारीयों ने किया सर्वे. 39 मजदूर रहे मौजूद भोजशाला के गर्भग्रह सहित 18 चिन्हित स्थानों पर हो रहा सर्वे आज भी भोजशाला के अंदर बाहर से हटाई गई मिट्टी.

16:46 PM

Betul News: बैतूल के जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान सांप के काटने के बाद उसका दांत अपने साथ लेकर अस्पताल पहुंच गया. सांप के काटने से किसान की हालत गंभीर है. जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

 

16:05 PM

Vidisha News: विदिशा में तेज गर्मी और हीट वेव की वजह से जिला अस्पताल में बड़े मरीज. सामान्य दिनों के मुकाबले 15 से 20 फ़ीसदी मरीज की बड़ी तादाद. तेज गर्मी में निकलने से बचने की डॉक्टर ने दी सलाह.

 

16:01 PM

Khargon News: खरगोन में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, उसके कब्जे से 42 पिस्टल और देशी कट्टे बरामद किये गये.

 

15:30 PM

Mahasamund News: महासमुंद जिले मे ग्रामीण कभी जल स्तर नीचे गिरने की वजह से, या फिर कभी पंप खराब होने की वजह से जल संकट से जूझते हैं. ताजा मामला नगरपालिका के नाली के गंदे पानी के कारण तुमाडबरी के ग्रामीण दूषित पानी व जलसंकट से परेशान है. ग्रामीणो ने जिसकी शिकायत नगरपालिका सी एम ओ से की ,पर कोई समाधान नही निकला.

 

14:33 PM

kanker News
कांकेर के उदयनगर में भालू का आतंक. 
उदयनगर में कुछ दिन पहले बुजुर्ग महिला को भालू ने किया था घायल. 
भालू के आतंक से दहशत में लोग. 
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना

 

13:57 PM

chhattisgarh board result
10 वीं-12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी.
दोपहर 12:30 बजे जारी होगा रिजल्ट.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दी जानकारी

 

13:13 PM

Jashpur News
जशपुर में गंभीर बीमारी से पीड़ित 20 वर्षीय युवक को लेकर परिजन पहुचे सीएम हाउस बगिया,
सीएम ने खुद चलकर पूछा युवक का हालचाल.
परिजनों ने सीएम विष्णु देव साय से लगाई युवक का उपचार कराने की गुहार. 
सीएम ने तत्काल गंभीर बीमारी से पीड़ित युवक का रायपुर भेजकर उपचार कराने की कही बात. 

12:27 PM

Jabalpur News: चोरी के शक में पिटाई
जबलपुर में चोरी के शक में तालिबानी सजा
डीजल चोरी के शक में ड्राइवर को दी कठोर सजा 
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

12:07 PM

छत्तीसगढ़ के सीएम साय का बयान

 

11:36 AM

Narayanpur News: नक्सलियों ने किया हमला 

नारायणपुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण पर किया जानलेवा हमला.
छोटेडोंगर इलाके के ग्राम कलेपाड़ की घटना
घायल ग्रामीण को लाया गया  प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर. 

11:16 AM

Durg News:महिला मतदान कर्मी की मौत
दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर
ईवीएम जमा कर घर जा रही मतदान कर्मी की मौत. 
कुम्हारी फ्लाई ओवर के ऊपर वाहन के चपेट में आई थी स्कूटी
घटना स्थल पर हुई महिला मतदान कर्मी की मौत

 

10:46 AM

Morena News: गनर ने की आत्महत्या

मुरैना डीएसपी हेडक्वार्टर के गनर विक्रम परमार ने मारी खुद को गोली. 
गोली लगने की वजह से हुई विक्रम परमार की मौत. 
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस. 

10:44 AM

Morena News: गनर ने की आत्महत्या

मुरैना डीएसपी हेडक्वार्टर के गनर विक्रम परमार ने मारी खुद को गोली. 
गोली लगने की वजह से हुई विक्रम परमार की मौत. 
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस. 

10:26 AM

Tikamgarh News: युवती ने की आत्महत्या
टीकमगढ़ में बालिका ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
अंदर से बन्द कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, 
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
लिधौरा कस्बा क्षेत्र की घटना

09:58 AM

Balrampur News: फांसी के फंदे से लटकते मिले मां बेटे
बलरामपुर जिले में फांसी के फंदे से लटकता मिला मां बेटे का शव
मां बेटे का शव मिलने से फैली सनसनी
मामले की जांच करने में जुटी पुलिस 

 

09:31 AM

Indore News: युवक को आया हार्ट अटैक
इंदौर में फिर साइलेंट अटैक से मौत.
बाइक चलाते समय 35 वर्षीय युवक को आया साइलेंट अटैक.
अटैक की वजह से हुई युवक की मौत

09:14 AM

सूरजपुर में आकाशीय बिजली ने ली जान
सूरजपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आए पति पत्नि
चपेट में आने से पति की मौके पर हुई मौत. 
घायल पत्नी का अस्पताल में चल रहा इलाज. 
जंगल में लकड़ी लेने जाने के दौरान हुआ हादसा. 
ओड़गी थाना क्षेत्र के टमकी गांव का मामला. 

 

08:46 AM

Lok Sabha Elections: बघेल ने झोंकी ताकत
चौथे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने झोंकी ताकत
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आज ओडिशा दौरा.
ओडिशा के काशीपुर में कांग्रेस के पक्ष में करेंगे रोड शो

 

08:32 AM

Raipur Weather Update: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम

रायपुर प्रदेश में आगामी 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना.
प्रदेश के कई इलाकों में कल हुई बारिश से कई जिलों में तापमान में आई गिरावट.
जगदलपुर में 15, रायपुर में 4, बिलासपुर, अम्बिकापुर में 5-5 डिग्री और दुर्ग में 6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
रायपुर में आज अंधड़, गरज-चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना.
प्रदेश के कुछ इलाकों में भी वज्रपात के साथ अंधड़ चलने की संभावना.

08:21 AM

Lok Sabha Elections: चौथे चरण पर जोर

मतदान के चौथे चरण को लेकर तैयारी तेज
एमपी 8 संसदीय क्षेत्रों में इलेक्शन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की समीक्षा. 
वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर जोर.

08:00 AM

मंडला के नैनेपुर में लगी आग

 

07:51 AM

MP Lok Sabha Elections Voting Percentage: कम हुई वोटिंग

एमपी में तीसरे चरण की लोकसभा सीटों पर 2019 के कम्पेरिजन में कम मतदान
चुनाव आयोग ने एमपी की 9 लोकसभा सीटों पर फाइनल वोटिंग परसेंटेज जारी किया.
कहां कितना रहा वोटिंग प्रतिशत
- मुरैना 58.22%
- भिंड 54.87%
- ग्वालियर 61.68%
- गुना 71.95%
- सागर 65.19%
- विदिशा 74.05%
- भोपाल 62.29%
- राजगढ़ 75.39%
- बैतूल 72.65%

07:41 AM

MP Weather Update

एमपी में दो सिस्टम एक्टिव.
कहीं बौछार तो कही लू का अलर्ट. 
शहडोल,उमरिया,छिंदवाड़ा,सिवनी,मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने का अलर्ट 
भोपाल, ग्वालियर, दतिया, सीधी, दमोह, छतरपुर में लू का यलो अलर्ट जारी. 

06:43 AM

CM Vishnu Deo Sai: ओडिशा दौरे पर साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जायेंगे ओडिशा.
आज सुबह 11 बजे ओडिशा के लिए रवाना होंगे सीएम.
ओडिशा में आज सीएम की होगी दो सभाएं.
कोरापुट जिले के कोटपाड़ा में होगी पहली सभा.
 नवरंगपुर जिले के उमरकोट में भी सभा को संबोधित करेंगे सीएम.
शाम 4:30 बजे सीएम लौटेंगे रायपुर

06:43 AM

CM Vishnu Deo Sai: ओडिशा दौरे पर साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जायेंगे ओडिशा.
आज सुबह 11 बजे ओडिशा के लिए रवाना होंगे सीएम.
ओडिशा में आज सीएम की होगी दो सभाएं.
कोरापुट जिले के कोटपाड़ा में होगी पहली सभा.
 नवरंगपुर जिले के उमरकोट में भी सभा को संबोधित करेंगे सीएम.
शाम 4:30 बजे सीएम लौटेंगे रायपुर

Trending news