MP News Live Update: चंबल नदी में डूबी नाव, छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2272307

MP News Live Update: चंबल नदी में डूबी नाव, छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी

MP News Live Update 1 June 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: चंबल नदी में डूबी नाव, छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी
LIVE Blog

MP News Live Update 1 June 2024: आज 1 जून दिन शनिवार है. आज देश के 7 राज्यों की 57 सीटों पर 7वें और अंतिम चरण में मतदान होगा. इसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोट डाला जाएगा. इसके अलावा गोरखपुर, बलिया जैसे क्षेत्रों में भी वोटिंग होगी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नेताओं की नजरें अब नतीजों पर टिकी हुई है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

01 June 2024
19:03 PM

Sheopur News: चंबल नदी में नाव डूबी
मानपुर थाना इलाके के रामेस्वर घाट पर घाट पर चंबल नदी में नाव डूबी
नाव में सवार थे आठ लोग
दो लोग सुरक्षित पहुंचे नदी किनारे
6 लोगों के डूबने की आशंका
पुलिस और प्रशासन मौके के लिए रवाना

16:48 PM

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी
घरेलू और गैर घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि

16:33 PM

Bilaspur News: बिजली सुधारते समय बुरी तरह झुलसा लाइनमैन का हाथ
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
बिना सेफ्टी के संविदा कर्मचारी को खंभे पर चढ़ाया
बिजली के तार को हाथ लगाते ही जल गया हाथ
शनिचरी बाजार के पास की घटना
लाइनमैन का इलाज जारी

15:59 PM

Kanker News: लू लगने से मौत
कांकेर जिले में लू लगने से पहली मौत
ट्रक ड्राइवर की चारामा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
मृतक ड्राइवर निसार अहमद उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला है
विशाखापट्टनम से चारामा के कहाडगोंदी डामर लेकर आ रहा था ड्राइवर
चारामा पहुंचने के बाद बिगड़ी तबियत
चारामा अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत 
सीएमएचओ अविनाश खरे ने की लू लगने से मौत की पुष्टि
चारामा थाना क्षेत्र का मामला

 

15:49 PM

Bhopal News: भोपाल में बदला गया आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय
मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम जारी
भोपाल में 15 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय बदला गया
बढ़े हुए तापमान के चलते 15 जून 2024 तक बदला गया समय
आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय हितग्राहियों के लिए सुबह 07:30 बजे से 10:30 बजे तक रहेगा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक केन्द्र में मौजूद रहेंगी

14:08 PM

Vidisha News: कैदी ने की आत्महत्या
विदिशा के जिला जेल में कैदी किया सुसाइड.
फांसी लगाकर की आत्महत्या.
जेल में कैदियों की सुरक्षा पर उठे सवाल.

 

13:17 PM

दोपहर 1 बजे तक मतदान

 

12:55 PM

Gwalior News: इंटरसिटी से निकला धुआं
खजुराहो इंटरसिटी 19666 के ब्रेक शू में उठा धुआं.
धुआं उठता देख यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल.
करीब आधे घंटे स्टेशन पर खड़ी रही गाड़ी. 
ब्रेक शू गर्म होने पर निकला धुआं. 
ग्वालियर के प्लेटफार्म नंबर 2 की घटना

12:34 PM

कंगना ने की पूजा

 

12:09 PM

Balodabazar News: हीट स्टोक ने ली जान
भाटापारा के रियल स्पात सयंत्र बकुलाही में कार्यरत 3 मजदूर आये हीट स्ट्रोक की चपेट में.
एक श्रमिक की मौत, 2 की हालत गंभीर. 
तेज धूप में फेब्रिकेशन कार्य के दौरान तीनों ठेका मजदूर आए हीट स्ट्रोक की चपेट में. 
मृतक सहित तीनों मजदूर झारखंड के हैं निवासी.
जांच में जुटी भाटापारा ग्रामीण थाना पुलिस. 

11:43 AM

Bhopal News: राजधानी में चला बुलडोजर
भोपाल सेंट्रल जेल के सामने हत्या करने वाले आरोपी में घर चला बुलडोजर.
पंचशील नगर में बने तीन मंज़िला बिल्डिंग पर चला बुलडोज़र. 
अवैध तरीक़े से बनी हुई थी तीन मंज़िला बिल्डिंग.
आरोपी तंजील उर्फ़ शूटर का आज मकान गिराया गया. 
मकान निर्माण की नहीं थी परमिशन.

11:01 AM

Jashpur News: मामूली विवाद पर हत्या

जशपुर में मामूली बात में बस एजेंट के बीच विवाद. 
एजेंट ने बुजुर्ग बस एजेंट को पीटा.
बुजुर्ग बस एजेंट की इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मौत. 
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. 
जशपुर बस स्टैंड की घटना. 

10:32 AM

कंगना ने किया मतदान

 

10:00 AM

Gwalior News: सियार का हमला
सियार जानवर ने किया बच्चों पर हमला. 
गांव के पास के खेल रहे मासूम बच्चों पर किया हमला. 
गंभीर रूप से चार बच्चे हुए घायल.
बच्चों को कराया गया अस्पताल में कराया भर्ती. 
6 बच्चे हुए मामूली रूप से घायल. 
पुलिस ने वन विभाग को दी सूचना

 

09:42 AM

Khargone News: चोरो का आतंक 
खरगोन की नर्मदा नगर और गंगाधाम कालोनी में चोरों का आतंक. 
दो मकानों के ताले तोड़े. 
आधा दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों के कांच फोड़े. 
कालोनीवासियों में दहशत का माहौल. 

 

09:01 AM

हरभजन सिंह ने डाला वोट

 

08:18 AM

सीएम योगी ने डाला वोट

 

08:05 AM

Chhattisgarh News: नौतपा का असर

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी.
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 46.9℃ मुंगेली में दर्ज.
रायपुर में 46.4, बिलासपुर में 46.8, दुर्ग में 46.2, राजनांदगांव में 45.7, अंबिकापुर में 42.8 और जगदलपुर में 41.4℃ तापमान अधिकतम तापमान किया गया दर्ज.
प्रदेश में आगामी 24 घंटे अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं.

07:24 AM

Raipur News: चिंतन शिविर का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन.
CM विष्णुदेव साय समेत सभी मंत्री शिविर में लेंगे हिस्सा.
योग से होगी दिनचर्या की शुरुआत

07:09 AM

शुरू हुआ मतदान

 

06:48 AM

MP Weather Update: नहीं मिलेगी राहत

एमपी में लोगों को गर्मी से नहीं मिलेगी राहत.
नौतपा में खूब तप रहा मध्यप्रदेश.
प्रदेश के 4 जिलों में रेड अलर्ट और 15 जिलों में आज तेज लू चलने की संभावना.

06:36 AM

Lok Sabha Chunav 7th Phase Voting
आखिरी चरण के लिए मतदान आज. 
देश के 7 राज्यों की 57 सीटों पर होगी वोटिंग. 
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी डाले जाएंगे वोट

 

Trending news