फ्री..फ्री..फ्री..! 2028 तक मुफ्त राशन, गरीब कल्याण अन्न योजना पर क्या बोले CM विष्णुदेव साय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2031465

फ्री..फ्री..फ्री..! 2028 तक मुफ्त राशन, गरीब कल्याण अन्न योजना पर क्या बोले CM विष्णुदेव साय

Gareeb Kalyaan Ann Yojana: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ पहुंचे यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्री में चावल स्कीम यानी  गरीब कल्याण अन्न योजना पर बयान दिया है. 

फ्री..फ्री..फ्री..! 2028 तक मुफ्त राशन, गरीब कल्याण अन्न योजना पर क्या बोले CM विष्णुदेव साय

Gareeb Kalyaan Ann Yojana: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम विष्णुदेव साय पहले बार अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और स्थानीय नेताओं से भी चर्चा की. सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ और जशपुर में मुख्यमंत्री रोड़ करने जा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्री में चावल स्कीम यानी  गरीब कल्याण अन्न योजना पर बयान दिया.

पहली बार कर रहे हैं रायगढ़ और जशपुर का दौरा
सीएम विष्णुदेव साय राय गढ़ के लिए रवाना होते समय मीडिया से बात की. वो रायगढ़ में रोड शो करेंगे. सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ और जशपुर दौरे पर जा रहे हैं.

रवानगी से पहले सीएम ने कहा- हमारा संसदीय क्षेत्र रहा है. हर बार वहां के लोगों ने आशीर्वाद दिया है. अब मुख्यमंत्री बनकर वहां जा रहा हूं. फ्री में चावल देने के सवाल पर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्री में चावल देने वाले हैं. कोरोना के समय जो गरीब कल्याण अन्न योजना चालू किए थे उसे 2028 तक देने का फैसला लिए हैं. प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफ्त में मिलेगा.

क्या है गरीब कल्याण अन्न योजना?
प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना यानी पीएम-जीकेएवाई प्रवासियों और गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने के ये योजना चलाई गई थी. इसे कई चरणों में देश में लागू किया गया था.

चरण- I और चरण- II क्रमशः अप्रैल से जून, 2020 और जुलाई से नवंबर, 2020 उसके बाद चरण III मई से जून, 2021 तक चालू था. योजना का चरण-IV जुलाई-नवंबर, 2021 के दौरान और चरण V दिसंबर 2021 से मार्च, 2022 तक चला. इस योजना के तहत केंद्र गरीबों को प्रति माह 5 किलो मुफ्त अनाज देता है. इसे अब 2028 तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है यानी गरीबों को लगातार मुफ्त अनाज मिलता रहेगा और उनका पेट भरता रहेगा.

Trending news