April Bank Holiday: नए फाइनेंशियल ईयर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में छुट्टी की लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2174056

April Bank Holiday: नए फाइनेंशियल ईयर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में छुट्टी की लिस्ट

Bank Holiday in April 2024: कुछ दिनों बाद नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होना है. इसके पहले महीने यानी अप्रैल में ही बैंक 14 दिन बंद रहने वाले हैं. हालांकि, राज्यों के अनुसार ये छुट्टियां कम ज्यादा हो सकती है. आइये जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में छुट्टी की लिस्ट

April Bank Holiday: नए फाइनेंशियल ईयर में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में छुट्टी की लिस्ट

Bank Holiday List: अब कुछ ही दिनों में मार्च खत्म होने जा रहा है और अप्रैल आने वाला है. इसी के साथ नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत हो जाएगी. क्लोजिंग के बाद बैंको के साथ ही आम लोग भी अपने आर्थिक प्लान बनाने लगेंगे. नए नए फाइनेंशियल ईयर के पहले महीने में ही 14 दिन यानी करीब-करीब आधे महीने बैंक बंद रहने है. हालांकि, ये राज्यों के अनुसार थोड़ा अलग भी हो सकता है. आइये जानें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में छुट्टी की लिस्ट क्या है?

14 दिन बंद रहेंगे बैंक
अप्रैल में 6 दिन शनिवार और रविवार के साथ ही 8 दिन अन्य त्यौहारों या कुछ और कारणों से बैंक की छुट्टी है. 

शनिवार और रविवार की लिस्ट
7 अप्रैल 2024- रविवार
13 अप्रैल 2024- दूसरा शनिवार
14 अप्रैल 2024- रविवार
21 अप्रैल 2024- रविवार
27 अप्रैल 2024- चौथा शनिवार
28 अप्रैल 2024- रविवार

अन्य छुट्टियों की लिस्ट
1 अप्रैल 2024- वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों की अकाउंट क्लोजिंग
5 अप्रैल 2024- बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida
9 अप्रैल 2024- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहली नवरात्रि
10 अप्रैल 2024- ईद का अवकाश
11 अप्रैल 2024- ईद का देशभर में अवकाश
15 अप्रैल 2024- हिमाचल दिवस
17 अप्रैल 2024- श्री राम नवमी का अवकाश रहेगा
20 अप्रैल 2024- गरिया पूजा की छुट्टी

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के लिए छुट्टियों की लिस्ट

मध्य प्रदेश में 9 छुट्टी
7 अप्रैल, रविवार 
9 अप्रैल, मंगलवार- गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल, बुधवार- ईदुल फित्र
13 अप्रैल, शनिवार, दूसरा शनिवार
14 अप्रैल, रविवार- डॉ अम्बेडकर जयंती
17 अप्रैल, बुधवार- राम नवमी
21 अप्रैल रविवार (महावीर जयंती)
27 अप्रैल, शनिवार- चौथा शनिवार
28 अप्रैल, रविवार

छत्तीसगढ़ में 8 छुट्टी
7 अप्रैल, रविवार 
10 अप्रैल, बुधवार- ईदुल फित्र
13 अप्रैल, शनिवार, दूसरा शनिवार
14 अप्रैल, रविवार- डॉ अम्बेडकर जयंती
17 अप्रैल, बुधवार- राम नवमी
21 अप्रैल रविवार (महावीर जयंती)
27 अप्रैल, शनिवार- चौथा शनिवार
28 अप्रैल, रविवार

Trending news