नई दिल्लीः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति पर लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई.
Trending Photos
नई दिल्लीः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति पर लगभग एक घंटे तक चर्चा हुई. बैठक में सपा नेता रामगोपाल यादव भी मौजूद थे.
Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao met Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav and party leader Ram Gopal Yadav at his residence in Delhi today. They discussed the ongoing national politics and other national issues. pic.twitter.com/k5hIngONQQ
— ANI (@ANI) July 29, 2022
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, घंटे भर चली बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालात और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री राव, पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में हैं, और अपने तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसदों के साथ कई बैठकें की हैं. बैठक में राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. उनके किसान संघ के प्रतिनिधियों से भी मिलने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि हाल के कुछ महीनों में राव राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने के संकेत दे चुके हैं. वह अपनी पार्टी टीआरएस को भी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की सीमा से बाहर ले जाकर दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा व्यक्त कर चुके हैं. राव हाल ही में देश के कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. इससे पहले वह हैदराबाद में ममता बनर्जी से भी मुलाकात कर चुके हैं. अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात की है.