Chhattisgarh Panchayat Election: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को लेकर नई जानकारी आई है. साय सरकार ने इस मामले में सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा है.
Trending Photos
Chhattisgarh Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर साय सरकार ने कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि आज से ही पंचायतों में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए. छत्तीसगढ़ सरकार ने कलेक्टरों को आरक्षण की कार्रवाई 30 दिसंबर तक पूरी करने के निर्देश दिए है. ऐसे में माना जा रहा है कि कलेक्टर अपने-अपने जिलों में कल से ही आरक्षण की प्रक्रिया शुरू करवा सकते है. जिसमें सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण किया जाएगा और उसके बाद जनपद और फिर पंचायतों का आरक्षण होगा.
निकाय के बाद होंगे पंचायत चुनाव
बता दें कि पहले छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी थी, लेकिन बाद में सरकार ने इस प्लान को बदल दिया, जिसके बाद अब निकाय और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में पूरी होगी. नगरीय निकाय चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, ऐसे में अब कलेक्टरों को जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं. जहां छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य और सरपंच के साथ पंच पद के लिए चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ेंः प्रसिद्ध गायिका का इलाज कराएगी छत्तीसगढ़ सरकार; रायपुर एम्स में एडमिट हुईं तीजन बाई
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव की जानकारी
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने कलेक्टरों को पंचायत चुनाव से जुड़ी आरक्षण की कार्रवाई के निर्देशित कर दिया है. जिसके बाद बताया जा रहा है कि 28 दिसंबर को जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि 29 दिसंबर को आरक्षण की जानकारी दी जाएगी, जबकि 30 दिसंबर को जिला पंचायत अध्यक्षों के पद के लिए आरक्षण की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, 1 महीने में 7 ग्रामीणों को मारा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!