MP News: मध्य प्रदेश में करीब-करीब आधी आबादी महिला वोटर्स की है. ऐसे में इस साल होने वाले चुनाव में महिलाओं का रोल काफी अहम है. इस बात को ध्यान में रखते हुए BJP और कांग्रेस महिलाओं के लिए बड़े-बड़े एलान कर रही हैं. Zee न्यूज के पोल पर महिलाओं ने बताया कि ये योजनाएं आखिर में कितनी कारागर साबित होंगी.
Trending Photos
Zee News Matrize-Opinion Poll: साल 2023 के अंत से पहले मध्य प्रदेश में सरकार बननी है यानी विधानसभा चुनाव होने हैं. साल के 6 महीने बीत चुके हैं. अब चुनाव के लिए महज कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है. इससे पहले ZEE न्यूज ने पोल के लिए जनता के मन को टटोलने की कोशिश की और इसके जरिए जानना चाहा कि आखिर जनता के मन में है क्या. प्रदेश में आधी आबादी करीब महिला हैं. ऐसे में इस बड़े वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस और BJP अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं, लेकिन क्या ये योजनाएं महिलाओं को साध पाएंगी या फिर नहीं. पढ़िए पोल एनालिसिस-
महिलाओं से जुड़ी योजनाएं गेम-चेंजर साबित होंगी?
Zee MATRIZE Opinion Poll में सामने आएआंकड़ों के मुताबिक 41% महिलाओं का मानना है कि ये योजनाएं महिलाओं को साधने में सफल हो सकती हैं. जबकि 36 प्रतिशित महिलाओं ने कहा कि इसका थोड़ा-बहुत असर हो सकता है. 21 प्रतिशत महिलाओं के मुताबिक इन योजनाओं का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और 2 प्रतिशित महिलाओं ने कोई राय ही नहीं दी.
जानें योजनाओं के बारे में-
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाडली बहनें 20 जून से पहले कर लें ये जरूरी काम, मिलेंगे 3000 रुपए
कांग्रेस ने की घोषणाएं-
ये भी पढ़ें- MP News: युवाओं के लिए जरूरी खबर, हर महीने मिलेंगे 8 हजार रुपए, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
आंकड़ों पर एक नजर
मध्य प्रदेश में इस साल कुल 5 करोड़ 39 लाख 85 हजार 876 वोटर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वोटर लिस्ट अपडेशन में 13 लाख 39 हजार नए मतदाता के नाम जुड़े हैं. इनमें पुरुष के मुकाबले महिला वोटर ज्यादा हैं. प्रदेश के 52 में से 41 जिलो में महिला वोटरों के नाम ज्यादा जुड़े हैं. यानि महिला वोटरों का आंकड़ा 7.07 लाख बढ़ा है.