MP News: कुएं की मिट्टी बनी मौत का कारण! विदिशा में ट्रैक्टर चढ़ाकर कर दी हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2168017

MP News: कुएं की मिट्टी बनी मौत का कारण! विदिशा में ट्रैक्टर चढ़ाकर कर दी हत्या

Madhya Pradesh News: विदिशा जिले के गांव खेरुआ पडरात में मामूली विवाद पर हत्या का मामला सामने आया है. यहां आरोपी ने ट्रैक्टर चढ़ाकर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. जानिए विवाद का कारण

MP News: कुएं की मिट्टी बनी मौत का कारण! विदिशा में ट्रैक्टर चढ़ाकर कर दी हत्या

Vidhis News: विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में मामूली विवाद पर ट्रैक्टर चाढ़ाकर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मामले में ग्यारसपुर थाना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्यारसपुर अस्पताल पहुंचा कर मामले को जांच में लिया गया है.

कहां का है मामला?
मामला ग्राम पंचायत बरखेड़ा के के ग्राम खेरुआ पडरात का है. घटना की जानकारी लगते ही ग्यारसपुर थाना प्रभारी सीमा राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि मृतक बावलिया गांव का रहने वाला है. मृतक की शिनाख्त संदीप पिता थान सिंह लोधी के रूप में हुई हैं. 

कुएं की मिट्टी पर विवाद
ग्रामीण ने बताया कि मृतक संदीप लोधी के खेत में कुआं खुद रहा था. कुएं की मिट्टी पास के खेत में चली गई. खेत मालिक लक्ष्मी लोधी इस बात पर विवाद करने लगा. उस समय तो आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया. रात को संदीप कुएं का पानी देखने गया. इस दौरान एक बार फिर विवाद हुआ और आरोपी बाप बेटे ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

रात को दोबारा विवाद
रात को जब खेत में संदीप कुआ देखने पहुंचा तो लक्ष्मी और उसका लड़का हेमेंद्र खेत में ट्रैक्टर से प्लाऊ कर रहे थे. दुबारा से लक्ष्मी और संदीप की कहा सुनी हुई. विवाद बढ़ने पर आरोपी बाप बेटे ने ट्रैक्टर संदीप के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस की जांच जारी
मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया था. ट्रैक्टर से दबने से एक की मौत हो गई है. पुलिस की टीम और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है.

विदिशा से जी मीडिया के लिए दीपेश शाह की रिपोर्ट

Trending news