MP News: मध्य प्रदेश में एक और वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की मांग हुई है. इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस ट्रेन की मांग की है.
Trending Photos
Indore Ujjain Vande Bharat: मध्य प्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की डिमांड अब बढ़ने लगी है. इंदौर से उज्जैन के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग उठी है. गुरुवार को इंदौर से सांसद शंकर लालवानी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करते हुए इंदौर की रेल कनेक्टिविटी और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने को लेकर चर्चा की थी. इस दौरान उन्होंने इंदौर-उज्जैन के बीच वंदे भारत ट्रेन और इंदौर से दिल्ली, मुंबई के बीच स्लीपर वंदे भारत चलाने की मांग की है. ऐसे में अगर इंदौर से उज्जैन के बीच वंदे भारत शुरू होगी तो दोनों शहरों के बीच की दूरी और कम होगी.
इंदौर से जयपुर के बीच भी हो वंदे भारत
शंकर लालवानी ने इंदौर-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की भी मांग की है. इसके अलावा इंदौर से दरभंगा और इंदौर-दिल्ली सुपरफास्ट को प्रतिदिन करने की बात की है. अगर ये ट्रेन बहाल हो जाती है तो ये मध्य प्रदेश वासियों के साथ दिल्ली, मुंबई और जयपुर से आने वाले यात्रियों के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी.
इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन शुरू करने की मांग
सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री से कई मुद्दों पर चर्चा की है. इंदौर और महाराष्ट्र के बीच रेल कनेक्टिविटी में सुधार की दृष्टि से इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन को शुरू करने की मांग की है, इस लाइन के बनने से प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. उन्होंने इंदौर-पीथमपुर मालगाड़ी का निर्माण करने की मांग की जिससे माल को ले जाने में आसानी होगी. राऊ, मांगलिया, राजेंद्र नगर और चंद्रावतीगंज स्टेशनों को अमृत योजना में शामिल कर इन्हें विकसित करने का मुद्दा भी उठाया. कोविड के बाद से हो रही रेल स्टॉपेज की दिक्कत को भी मंत्री के सामने रखा और कहा कि कोविड के बाद से गौतमपुरा स्टेशन पर रेल के स्टॉपेज नहीं दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत होती है. इसे जल्द शुरू करवाने की मांग भी की है.
वंदे मेट्रो ट्रेन के लाभ
अगर उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले तक वंदे मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाती है, तो यात्री आसानी से और कम समय में पहुंच सकेंगे. वंदे मेट्रो ट्रेन में इंदौर से उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए एक घंटे से भी कम समय लगेगा, जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ इंदौर से उज्जैन आने वाले कर्मचारी और विद्यार्थियों के लिए भी बेहद सुविधा होगी. वैसे तो इंदौर से उज्जैन के बीच ट्रेनें संचालित होती हैं. लेकिन वंदे भारत ट्रेन की मांग अगर पूरी होती है तो यह यात्रियों के लिए सुविधाजन होगा.
ये भी पढ़ेंः अब आसान होगा सफर; विंध्य को मिलेगी एक और सौगात, इस रूट से दौड़ेगी ट्रेन