How to Aadhaar Card updation: यदि आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है और आपने उसे एक बार भी अपडेट नहीं कराया है तो अब उसे अपडेट कराना होगा. इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन तरीका भी बताया है जिससे घर बैठे हुए इस काम में मदद मिल सकती है.
Trending Photos
प्रमोद शर्मा/भोपाल: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने दस वर्ष पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का फैसला लिया है. आधार कार्ड अब तक नागरिक के पहचान-पत्र के रूप में विश्वसनीय रहा है. जिन्होंने पिछले 10 वर्ष में आधार कार्ड कभी भी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अपने आधार कार्ड अपडेट कराना होंगे.
इस वजह से लिया गया आधार कार्ड अपडेट करवाने का फैसला
आधार कार्ड के अपडेट कराने से जिन नागरिकों के कार्ड पुराने और अस्पष्ट हो गए हैं, वे नये कार्ड बनवा सकेंगे. इससे आधार प्रमाणीकरण एवं सत्यापन में होने वाली असुविधा से बचा जा सकेगा. ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने अपना आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व बनवाया था और इसके बाद कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नम्बर धारकों से डॉक्यूमेंट अपडेट करवाना होगा.
इस तरह होगा आधार कार्ड अपडेट
आधार नंबर धारकों को UIDAI ने डॉक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। आधार नम्बर धारक व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को आधार डाटा में अपडेट कर सकता है.
आधार कार्ड अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका
इस सुविधा को My Aadhar Portal (https://myaadhaar.uidai.gov.lin.) से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है या निवासी इसका लाभ उठाने के लिये किसी भी नजदीकी नामांकन केन्द्र पर भी जा सकते हैं.
इस वजह से आधार कार्ड है जरूरी
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक पहचान पत्र है जिसमें आपका नाम, आपकी उम्र, अपका पता , फ़ोन नंबर की जानकारी होती है. हमें कहीं यात्रा पर जाना हो या फिर बैंक में खाता खुलवाना हो सबमे आधार कार्ड की अहम भूमिका होती है. इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे आधार कार्ड नंबर कहते हैं. इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है. किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड नंबर का होना अब बहुत जरूरी हो गया है.
Aadhaar Card: फोन नंबर खो जाए तो क्या होगा आपके आधार कार्ड का! जानिए