Ratlam News: एक सिगरेट की वजह से रतलाम में एक युवक की मौत हो गई, इस मामले में रतलाम पुलिस की तरफ से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.
Trending Photos
Ujjain News: अक्सर कुछ विवाद ऐसे हो जाते हैं, जिनकी वजह से लोगों की जान भी चली जाती है. मध्य प्रदेश के रतलाम में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां महज एक सिगरेट को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. दरअसल, मामला पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. जहां एक लापता युवक की लाश बुधवार को रतलाम जिले के परवलिया गांव के पीछे कुएं से मिली थी, लेकिन लेकिन गुरुवार को जब इस हत्या के कारण का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान हो गया, क्योंकि हत्या केवल 1 सिगरेट को लेकर हुई है.
10 रुपए की जगह 15 रुपए मांगने पर हुआ विवाद
दरअसल, बीती 1 नवंबर की रात को उज्जैन निवासी 8 दोस्त रतलाम के परवलिया आये थे, इन सभी दोस्तों में मृतक लोकेश भी साथ था. उज्जैन के रहने वाले सभी लड़कों ने परवलिया गांव में एक किराना दुकान संचालक यश चौहान सिगरेट ली थी. लेकिन किराना दुकान संचालक ने सिगरेट के 10 की जगह 15 रुपये मांग लिए, इस बात पर लोकेश और उसके साथी का किराना दुकान संचालक से कहासुनी हो गयी. लेकिन तब मामला शांत हो गया और लोकेश और उसके सभी साथी रोड पर बने एक ढाबे पर खाना खाने पहुंच गए.
ये भी पढ़ेंः शाहरुख खान को मिली धमकी, CG में मिली युवक की लोकेशन, रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस
ढाबे पर फिर हुआ विवाद
थोड़ी देर में किराना दुकान संचालक यश चौहान अपने साथियों के साथ ढाबे पर पहुंचा और उज्जैन से आये युवकों को घेर कर हमला कर दिया. इस दौरान लोकेश के सभी साथी मौके से भाग निकले. लेकिन लोकेश उसके हाथ लग गया. आरोपी यश और उसके पांच साथियों ने लोकेश की लात घूंसो से इतनी बेरहमी से पिटाई की उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपी यश और उसके पांचों साथियों ने लोकेश के शव को परवलिया गांव के पीछे एक पुराने बिना मुंडेर के कुएं में फेंक दिया और मौके से भाग निकले.
इस तरह हुआ हत्या का खुलासा
लोकेश के सभी दोस्त और उसका छोटा भाई घूमकर वापस उज्जैन पहुंच गए थे, लेकिन लोकेश नहीं पहुंचा तो मामला पुलिस तक पहुंचा. जब पूछताछ हुई तो लोकेश के दोस्त सोमिक ने बताया कि उसने आनंद नाम के एक और लड़के को कॉल करके कहा था कि वह निकल गया है, इसलिए तुम लोग भी निकल जाओ. लेकिन इसके बाद से लोकेश का फोन बंद आ रहा था. सभी ने रातभर लोकेश को तलाश किया और जब नहीं मिला तो वापस उज्जैन लौटकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामला जब रतलाम एसपी तक पहुंचा तो उन्होंने परवलिया गांव के यश समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज करवाया और लोकेश की तलाश शुरू हुई. पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्चिंग की और आसपास के 100 से ज्यादा कुओं में वॉटर प्रूफ ड्रोन से पड़ताल की थी. जहां बुधवार की शाम को विवाद वाले स्थान से 100 मीटर दूर बने कुएं में ही लोकेश का शव मिल गया. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तलाश शुरू कर दी है.
रतलाम से चंद्रशेखर सोलंकी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः क्या MP के पूर्व गृहमंत्री पर पुलिस रख रही है नजर ? डिप्टी CM के सामने किया खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!