Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दमोह से जिले में 8 दिसंबर को एक बड़ी ही चौंकाने वाले घटना घटी. यहां एक मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान जमीन से बेशकीमती खजाना निकाला. यह खबर फेलते ही मजदूरों में हड़कंप मच गया. गांव के लोग भी जुट गए.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में 8 दिसंबर को जैन मंदिर निर्माण के लिए नींव का खुदाई के दौरान बेशकीमत खजाना निकाला. मजदूर जेसीबी मशील से नींव के लिए मिट्टी खोद रहे थे. तभी जेसीबी मशीन अटक गई है. मजदूरों ने जांच की तो वहां एक मिट्टी का घड़ा था. जब उसे देखा तो भीतर से चांदी के सिक्के निकले. यह घटना रजपुरा थाना क्षेत्र के सादपुर गांव की है.
दरअसल, सादपुर गांव में जैन मंदिर का निर्माण चल रहा है. मंदिर की नींव खोदने के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा रही है. रात के वक्त चल रहे काम के दौरान अचानक एक घड़ा नुमा बर्तन जेसीबी के पंजे में फंसकर आया तो वहां मौजूद मजदूरों ने उसे देखा, जिस वक्त काम चल रहा था उस वक्त बड़ी संख्या में ग्रामीण भी इस काम को देख रहे थे.
100 साल पुराने थे सिक्के
जैसे ही जमीन से निकले बर्तन को लोगों ने देखा लोग उसके पास आये और उसके अंदर से चांदी के पुराने सिक्के निकले तो सब हैरान हो गए. कुछ लोग मोबाइल से इन सिक्कों की फोटो खींच रहे थे. वहां मौजूद लोगों ने ये सिक्के लूट लिए. बताया जा रहा है कि जमीन से निकले बर्तन में 100 से 200 सिक्के थे. इन सिक्कों के जो फोटो सामने आए हैं वो सिक्के चांदी के है और उनमें 1903 का सन अंकित है.
ये भी पढ़ें- सतपुड़ा की वादियों में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक, पचमढ़ी में पास होंगे अहम प्रस्ताव
पुलिस कर रही लूटने वालों की तलाश
जमीन से निकले सिक्कों की सूचना के बाद रजपुरा पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को एक भी सिक्का नहीं मिल पाया. रजपुरा पुलिस के पास सिर्फ उस बर्तन का एक टुकड़ा है, जिसकी जांच कराए जाने की बात पुलिस फिलहाल कर रही है. आज सुबह से भी बड़ी संख्या में लोग इस स्थान पर पहुंचे और खुदाई से निकली मिट्टी में सिक्के तलाश करते दिखाई दिए. फिलहाल निर्माण कार्य को रोक दिया गया है. इलाके की पुलिस ने गांव में मुनादी कराकर लूटे हुए सिक्के पुलिस के पास जमा कराने की अपील लोगों से की है, ताकि इन सिक्कों की जांच पड़ताल कराई जा सके.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!