Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को जननी एक्सप्रेस बुलाने के बाद भी वह लेने नहीं आई, जिसके बाद महिला ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया.
Trending Photos
Madhya Pradesh News In Hindi: आज देश भले ही मंगल ग्रह पर पहुंच गया हो लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था की खराब हालत जस की तस बनी हुई है. स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं की हालत इतनी खराब है कि आज भी महिलाओं को सड़कों पर बच्चे को जन्म देना पड़ता है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामने आया है. जहां एक महिला ने बीच सड़क पर बच्चे को जन्म दिया. फिलहाल मां और बच्चा स्वस्थ बताए जा रहे हैं.
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि जब गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने जननी एक्सप्रेस को फोन कर इसकी जानकारी दी. लेकिन 2 घंटे तक गाड़ी नहीं आई.
यह भी पढ़ें: बस्तर में CM विष्णुदेव साय ने संभाली कमान, कांग्रेस में अभी भी जारी मुलाकातों का दौर
डिलीवरी के 1 घंटे बाद पहुंची जननी एक्सप्रेस
दरअसल बल्देवगढ़ जिले के नन्हीं टेहरी गांव की रहने वाली सीमा रैकवार की डिलीवरी होनी थी. जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिवार ने जननी एक्सप्रेस वाहन को बुलाया. लेकिन काफी देर तक गाड़ी नहीं आई. इसी बीच जब महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई तो उसके परिजन उसे बाइक से बुडेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए घर से निकले. अस्पताल ले जाते समय कच्ची सड़क पर महिला का दर्द काफी बढ़ गया, जिसके बाद परिवार की महिलाओं ने कच्ची सड़क पर ही महिला की डिलीवरी कराई. डिलीवरी के 1 घंटे बाद जननी एक्सप्रेस मौके पर पहुंची. इसके बाद सीमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.