MP में बदला मौसम का मिजाज! इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2469523

MP में बदला मौसम का मिजाज! इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather Report: मध्य प्रदेश से मानसून लगभग विदा हो चुका है. लेकिन कई जिलों में अभी भी हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग, सागर और आसपास के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.

MP में बदला मौसम का मिजाज! इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बता दें कि प्रदेश के 35 जिलों से बारिश विदा हो चुकी है. लेकिन मौसम विभाग को प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश की संभावना नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर के बाद प्रदेश से मानसून पूरी तरह विदा हो जाएगा. हालांकि अभी भी हल्की नमी आसपास बनी रहेगी. वहीं आज जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग, सागर और आसपास के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा. मानसून के विदा होते ही प्रदेश में ठंड का आगमन भी शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: रूस से MP की MBBS छात्रा के शव लाने की तैयारी, राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र

आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद अगले 5-6 दिनों में हल्की ठंड शुरू हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि 20 से 21 अक्टूबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की ठंड शुरू हो सकती है. जिससे शुरुआती ठंड का मजा ले सकेंगे. शनिवार को मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग, सागर और आसपास के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. जबकि बाकी जिलों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: MP में भव्य होगा दशहरा उत्सव! इंदौर-महेश्वर में CM मोहन करेंगे शस्त्र पूजन, अहिल्याबाई को समर्पित होगा कार्यक्रम

ठंड से पहले हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार भले ही प्रदेश से मानसून लगभग समाप्त हो चुका है लेकिन मानसून के विदा होते ही प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अरब सागर में मानसून बनता नजर आ रहा है. जिसके चलते यहां कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी, जम्मू, तमिलनाडु और पाकिस्तान में चक्रवात बन रहे हैं. इस सिस्टम से होते हुए मानसून की एक ट्रफ लाइन केरल की ओर जा रही है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का भी अनुमान है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news