Surya Gochar in Gemini: ग्रहों के राजकुमार सूर्य देव मिथुन राशि में गोचर कर चुके हैं. जिसका असर कुछ राशियों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. आइए जानते हैं कौन कौन सी हैं ये राशियां...
Trending Photos
surya rashi parivartan 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा गया है. सूर्य देव हर महीने अपनी राशि परिवर्तित करते हैं. सूर्य के एक राशि से दूसरे राशि में गोचर को सू्र्य संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. आज यानी 15 जून को शाम 06 बजकर 29 मिनट पर सूर्य देव मिथुन राशि में गोचर कर गए हैं. जिसका असर कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं सूर्य का गोचर किन किन राशि के जातकों के लिए लकी रहने वाला है.
मेषः सूर्य का गोचर मेष राशि के तृतीय भाव में हो रहा है. ऐसे में इस राशि के जातकों के लाइफ में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. नौकरी में स्थान परिवर्तन के प्रबल योग हैं. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. रोजी जोरगार के नए अवसर प्राप्त होंगे.
सिंह: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत लकी रहने वाला है. नौकरी में प्रमोशन के प्रबल योग हैं. घर परिवार में उत्साह का माहौल रहेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. माता पिता का साथ मिलेगा. इस राशि के अवैवाहिक जातकों के लिए शादी का रिश्ता आ सकता है.
कन्या
सूर्य का गोचर कन्या राशि के दसवें भाव में हुआ है. ऐसे में इस समय इस राशि के जातकों की दिन-रात तरक्की होगी. परिवार का साथ मिलेगा. व्यवसाय से जुड़े जातकों को मनचाहा लाभ होगा. परिवार में सुख शांति बरकरार रहेगी. ऑफिस में वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.
मकर
सूर्य का मिथुन राशि में गोचर मकर राशि के जातकों के लिए शानदार रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपकी तारीफ होगी बिजनेस में लाभ होगा. पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए यह समय शुभ है. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.
ये भी पढ़ेंः Lal Kitab Astrology: लाल किताब के इस उपाय से रातोंरात बदल जाएगी किस्मत, सिर्फ करना होगा ये काम
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानाकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)