पेशाबकांड वाली सीट पर BJP ने बदला प्रत्याशी , केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा, महिला सांसद को मिला मौका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1887541

पेशाबकांड वाली सीट पर BJP ने बदला प्रत्याशी , केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटा, महिला सांसद को मिला मौका

BJP second list: बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची में पेशाब कांड वाली सीट पर भी प्रत्याशी बदल दिया है. यहां महिला सांसद को टिकट दिया गया है. 

सीधी सीट पर बीजेपी ने टिकट बदला

BJP second list: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें कई चौकाने वाले नाम सामने आए हैं. खास बात यह है कि पिछले दिनों हुए सीधी पेशाब कांड वाली विधानसभा सीट पर भी बीजेपी ने प्रत्याशी बदल दिया है. बीजेपी ने यहां वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर स्थानीय महिला सांसद को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. 

केदारनाथ शुक्ला की जगह रीति पाठक 

दरअसल, सीधी में पेशाब कांड के बाद मामला गर्माया हुआ था, ऐसे में दूसरी सूची में बीजेपी ने सीधी सीट से वर्तमान बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट काटकर सीधी से ही सांसद रीति पाठक को प्रत्याशी बनाया है. वह पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. 

बता दे कि पेशाबकांड की घटना के बाद से ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही थी, पीड़ित पर पेशाब करने वाले आरोपी का नाम स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला से जुड़ा था, जिससे इस मामले ने देशभर में तूल पकड़ा था. ऐसे में इस घटना पर सियासत भी जमकर हुई थी.

ये भी पढ़ें: MP में मोदी सरकार के ये तीन दिग्गज मंत्री लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, दूसरी लिस्ट में आया नाम

सीधी से दो लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं रीति पाठक 

बता दें कि रीति पाठक सीधी से लगातार दो लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं, उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. हालांकि वह विधानसभा चुनाव पहली बार लड़ेगी. ऐसे में इस बार भी उन पर सबकी नजरें होगी. 

केदारनाथ शुक्ला पर रहेगी सबकी नजर 

वहीं सीधी से स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वह चार बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं, ऐसे में उनका टिकट कटने के बाद अगला कदम क्या होगा, इस पर अब सबकी निगाहें होंगी. क्योंकि केदारनाथ शुक्ला विंध्य के बड़े नेता माने जाते हैं. 

ये भी देखें: MP में जिसने जीती यह विधानसभा सीट, उसी की बनी सरकार, Video में देखिए रोचक किस्सा

Trending news