Shivraj Cabinet Meeting: आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है. संभावना है कि इसमें इसमें लाडली बहना योजना का बजट और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के संबंध फैसले हो सकते हैं.
Trending Photos
Shivraj Cabinet Meeting: भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) हर मंगलवार को होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक चुनाव (MP Assembly Election) करीब आने के साथ ही और ज्यादा अहम होने लगे है. आज 11 बजे भी कैबिनेट बैठक हो रही है. ऐसे में सभी की नजर इसमें होने वाले फैसलों पर टिकी है. जानकारी के अनुसार, आज 5 बड़े फैसलों पर मुहर लग सकती है. इसमें लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का बजट और अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के संबंध में फैसला शामिल है.
इन फैसलों पर लग सकती है मुहर
- लाडली बहना योजना 2023 के बजट एवं वित्तीय प्रावधानों की स्वीकृति मिल सकती है
- भारत सरकार द्वारा समेकित बाल संरक्षण योजना "मिशन वात्सल्य" अंतर्गत पुनरीक्षित दरों पर फैसला
- रेत खनन, परिवहन, भंडारण तथा व्यापार नियम-2019 में प्रस्तावित संशोधन पर चर्चा
- अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति आय सीमा बढ़ाने की मंजूरी
- शासन संधारित मंदिरों की कृषि भूमियों के प्रबंधन के संबंध में चर्चा होगी
कैबिनेट के साथ केरल स्टोरी देखेंगे सीएम
दिनभर के बैठकों और कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ द केरल स्टोरी देखेंगे. इसकी व्यवस्था अशोका लेक व्यू ओपन थिएटर में में की गई है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ लेखक और उनकी कैबिनेट के साथ अन्य मंत्री होंगे. बता दें मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है और उनके मंत्री मूवी के पक्ष में बात करते रहे हैं.
कैसा है मुख्यमंत्री के दिनभर का प्रोग्राम
- सुबह 10 बजे पौधरोपण
- इसके बाद पेटलावद झाबुआ में आयोजित कन्या विवाह में शामिल होंगे
- सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक लेंगे, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
- दोपहर 12.15 बजे राजस्व प्राप्तियों के संबंध में बैठक लेंगे सीएम
- सलकनपुर देवीलोक के सम्मेलन में दोपहर 2 बजे होंगे शामिल
- शाम 6 बजे रायसेन में होने वाले सामूहिक विवाह में वीसी के जरिए शामिल होंगे
MLA Video Viral: चौसर खेलते नजर आए विधायकजी, वायरल हो गया वीडियो