Indian Railway:रानी कमलापति की तरह MP का ये स्टेशन भी बनेगा वर्ल्ड क्लास, इन 34 स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1809326

Indian Railway:रानी कमलापति की तरह MP का ये स्टेशन भी बनेगा वर्ल्ड क्लास, इन 34 स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प

Railway station in MP: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 6 अगस्त को सुबह 9 बजे अमृत भारत योजना के अंतर्गत चुने गए देश के 506 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इनमें मध्यप्रदेश के 34 स्टेशन शामिल हैं.

 

Indian Railway:रानी कमलापति की तरह MP का ये स्टेशन भी बनेगा वर्ल्ड क्लास, इन 34 स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प

Bhopal News/प्रिया पांडे:   पीएम नरेन्द्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्वार का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी देश भर के 506 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे. इनमें मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का 982.3 करोड़ रूपए की लागत से भूमिपूजन किया जाएगा. बता दें कि रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह खजुराहो को भी वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा.

वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन होगा खजुराहो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के 506 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट के लिए वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे. 260 करोड रुपए की लागत से खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा.वहीं बेतूल के आमला स्टेशन का 31.7 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार होगा. कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए 30 करोड़ से भूमिपूजन. होशंगाबाद जिले की इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 29.9 करोड़ से री-डेवलपमेंट.देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से री डिवेलपमेंट.

ये स्टेशन हैं शामिल-
260 करोड रुपए की लागत से खजुराहो रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन.  बेतूल के आमला स्टेशन का 31.7 करोड़ की लागत से  री डेवेलपमेंट. कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन री-डेवलपमेंट के लिए 30 करोड़ से भूमिपूजन होगा. होशंगाबाद जिले की इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन के लिए 29.9 करोड़. देवास रेलवे स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से रीडिवेलपमेंट. नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्टेशन पर 29 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण. गुना रेलवे स्टेशन पर 28.5 करोड से रीडिवेलपमेंट होगा. छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन पर 25.4 करोड़ से पुर्ननिर्माण.

यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: युवाओं को साधने में जुटी सरकार, सामने आया सीएम शिवराज का बड़ा प्लान

दमोह रेलवे स्टेशन 5 करोड़. बैतूल रेलवे स्टेशन पर 24.9 करोड़.  ग्वालियर जिले की डबरा रेलवे स्टेशन पर 24 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा. कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर 22 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा. मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर 21.6 करोड़ की लागत से पुर्ननिर्माण. नरसिंहपुर के श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर 21.5 करोड़ की लागत से री-डेवलपमेंट होगा. सतना की मैहर रेलवे स्टेशन पर 21.4 करोड़ से री-डेवलपमेंट. विदिशा के गंज बासौदा रेलवे स्टेशन पर 21.3 करोड़ से री-डेवलपमेंट.भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 21.2 करोड़ से री-डेवलपमेंट. होगा.  इसके अलावा खंडवा ,राजगढ़, शिवपुरी, नरसिंहपुर की करेली रेलवे स्टेशन, गुना का रुठियाई रेलवे स्टेशन,नर्मदा पुरम का बानापुरा स्टेशन, बेतूल का घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन, उज्जैन जिले का विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन, होशंगाबाद, रीवा, सागर स्टेशन शामिल हैं.

Trending news