Raw Milk Remedies: गर्मियों में ऐसे करें कच्चे दूध का उपयोग, 15 दिन में चेहरे और बालों में दिखेंगे चमत्कारी फायदे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1585033

Raw Milk Remedies: गर्मियों में ऐसे करें कच्चे दूध का उपयोग, 15 दिन में चेहरे और बालों में दिखेंगे चमत्कारी फायदे

Raw Milk Remedies In Summer: स्वास्थ के लिए तो आपने दूध के सेवन के बारे में कई फायदे (Doodh Ke Fayde) सुने होंगे. लेकिन, आज हम आपको गर्मियों में चेहरे (Skin Care) और बालों के लिए (Hair Health) कच्चे दूध के इस्तेमाल (Kachche Doodh Ke Upay) के टिप्स और फायदों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें फॉलो कर आपको 15 दिनों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

Raw Milk Remedies: गर्मियों में ऐसे करें कच्चे दूध का उपयोग, 15 दिन में चेहरे और बालों में दिखेंगे चमत्कारी फायदे

Raw Milk Remedies In Summer: दूध सेहत के लिए काफी फायदेमंद (Doodh Ke Fayde) होता है. इसके सेवन से हमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन के साथ-साथ कैल्शियम और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं. कई लोग कच्चे दूध (Kachche Doodh Ke Upay) का भी सेवन करते हैं. इसके भी स्वास्थ्य के लिए कई अन्य फायदे होते हैं. लेकिन, आज हम आपको गर्मियों में चेहरे (Skin Care) और बालों के स्वास्थ्य (Hair Health) के लिए कच्चे दूध के उपयोग (Kachche Doodh Ke Upay) और उसके फायदों के बारे में बता रहे हैं. जिससे आपको 15 दिनों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा.

कच्चे दूध के तत्व
कच्चा दूध प्रोटीन और अन्य विटामिन्स से भरपूर होता है. इतना ही नहीं कच्चे दूध से विटमिन-A, विटमिन-D, बायोटिन, पोटेशियम और कैल्शियम भी काफी मात्रा में होता है. ये हमारे चेहरे और बालों के लिए काफी लाभदायक होता है.

Health Tips For Morning: सुबह चाय कॉफी के बजाय करें इन चीजों का सेवन, मिलेगा चमत्कारी लाभ

स्किन के लिए कच्चे दूध का उपयोग
गर्मियों में चेहरे में काफी समस्या आने लगती है. इससे बचने के लिए आप कच्चे दूध का उपयोग कर सकते हैं. आपको चाहिए की सुबह शाम आप कच्चे दूध से चेहरे का मसाज करें. आप शरीर के और हिस्सो में इसका उपयोग कर सकते हैं. इससे 15 दिनों के अंदर आपको डार्क, स्पॉट, रिकल्स आदि की समस्या में आराम मिलेगा. इससे उन लोगों को भी आराम मिलेगा, जिन्हें पिंपल की समस्या है.

बाल के लिए कच्चे दूध का उपयोग
कच्चे दूध का एलोवेरा, केले, शहद के साथ उपयोग बालों के लिए काफी उपयोगी और फायदेमंद है. इसके लिए इन तीनों पदार्थों के साथ आपको कच्चे दूध का पेस्ट बनाकर लगाना होगा. आप चाहें तो इनका एक साथ या अलग-अलग भी उपयोग कर सकते हैं. अच्छे फायदे के लिए आपको इसका नियमित इस्तेमाल करना है. ये पेस्ट आपको सुबह लगाना है और 30 मिनट रखने के बाद आपको सैंपी कर लेना है.

Roasted Garlic Benefits: भुना लहसुन खाने के मिलते हैं चमत्कारी फायदे, कैंसर के खतरों को भी कर देता है दूर

Disclaimer: गर्मियों में कच्चे दूध के इस्तेमाल और फायदे (Raw Milk Remedies In Summer) को लेकर यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और मीडिया रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. Zee News इसकी चिकित्सकीय पुष्टि नहीं करता. इसके लिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.

Trending news