Ratlam News: रतलाम के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में भीषण आग, काबू पाना हुआ मुश्किल
Advertisement

Ratlam News: रतलाम के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में भीषण आग, काबू पाना हुआ मुश्किल

(ब्रेकिंग न्यूज) रतलाम के औद्योगिक  इंड्रस्ट्रीयल एरिया में प्लास्टिक फेक्ट्रियो मेंभीषण आग लग गयी है. आग 1 फेक्ट्री में लगी लेकिन आग ने भयावह रूप ले लिया और उसने पास की अन्य प्लास्टिक फेक्ट्रियो को भी अपनी चपेट में ले लिया है.

Ratlam News: रतलाम के इंड्रस्ट्रीयल एरिया में भीषण आग, काबू पाना हुआ मुश्किल

चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: (ब्रेकिंग न्यूज) रतलाम के औद्योगिक  इंड्रस्ट्रीयल एरिया में प्लास्टिक फेक्ट्रियो मेंभीषण आग लग गयी है. आग 1 फेक्ट्री में लगी लेकिन आग ने भयावह रूप ले लिया और उसने पास की अन्य प्लास्टिक फेक्ट्रियो को भी अपनी चपेट में ले लिया है. नगर निगम के अलावा निजी कंपनी की फायर लारिया भी मोके पर लगातार आग बुझाने का काम कर रही है. लेकिन आग पर 1 घण्टे बाद भी काबू नही पाया जा सका है.

आग पर काबू पाना मुश्किल

आग का बड़ा गुब्बार दूर से नजर आ रहा है, थोड़ी थोड़ी देर में धमाके भी हो रहे है, पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और भी फैक्टरियां यहां हैं. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही लेकिन आग इतनी भयावह है कि इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र डोसीगांव में स्थित सुमालिया प्लास्टिक फैक्ट्री व उसके पास स्थित पटेल प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार रात करीब नौ बजे आग लग गई. खबर लिखे जाने तक आग काबू में नहीं थी.

Trending news