MP Panchayat Chunav Result: रतलाम की आलोट जनपद के चुनावी नतीजे जारी, देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1258392

MP Panchayat Chunav Result: रतलाम की आलोट जनपद के चुनावी नतीजे जारी, देखिए पूरी लिस्ट

Ratlam MP Panchayat Chunav Result: रतलाम की आलोट जनपद पंचायत के चुनाव नतीजे जारी हो चुके हैं. जीते हुए सदस्यों की पूरी लिस्ट यहां दी गई है. 

MP Panchayat Chunav Result: रतलाम की आलोट जनपद के चुनावी नतीजे जारी, देखिए पूरी लिस्ट

Ratlam MP Panchayat Chunav Result: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव ( MP Pnchayt Chunav ) के लिए तीन चरणों में हुए मतदान के बाद के बाद चुनावी नतीजे पहले ही आ चुके हैं. ग्राम पंचायतों के बाद सबसे ज्यादा जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम मायने रखते हैं. क्योंकि ये अब जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. 

आलोट जनपद पंचायत के चुनावी नतीजे
रतलाम जिले की अलौट और पिपलोदा जनपद के चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं. इनके अनुसार, आलोट जनपद के...
गांव बरखेड़ा पोस्ट बरखेड़ाकला तहसील आलोट जिला रतलाम, वार्ड-1 में पुष्पा गोस्वामी को जीत मिली है.
गांव रजला पोस्ट बरखेड़ाकला तहसील- आलोट, जिला रतलाम, वार्ड-2 में गुमान सिंह गुर्जर को जीत मिली है.
गांव थूरिया पोस्ट कानडिया तहसील आलोट, जिला रतलाम वार्ड-3 से सुमेर सिंह राठौर को जीत मिली है.
कराडिया तहसील आलोट, जिला रतलाम, वार्ड-4 से प्रकाश कुंवर सिंह को जीत मिली है. 
गांव माधोपुर तहसील ताल, जिला रतलाम, वार्ड-5 से राजू डाबी को जीत मिली है.  
गांव पिपलियापिथा, पोस्ट-पिपलिया, तहसील- आलोट,वार्ड-6, जिला रतलाम से रंगलाल पाटीदार को जीत मिली है. 
गांव ताजली, तहसील आलोट, जिला रतलाम, वार्ड-7 से रणजीत सिंह को जीत मिली है. 
गांव-थापना, तहसील आलोट, जिला रतलाम, वार्ड 8 से रेखाबाई पति प्रधान सिंह जादौन को जीत मिली है. 
गांव अरनिया, तहसील आलोट जिला रतलाम वार्ड 9 से दयाराम परमार को जीत मिली है. 
गांव करवाखेड़ी तहसील आलोट जिला रतलाम वार्ड 10 से पुष्पा बाई को जीत मिली है. 
गांव गुलबालोद, तहसील आलोट, जिला रतलाम वार्ड 11 से तेजुबाई मालवीय को जीत मिली है. 
गांव गुराडिया, तहसील आलोट, जिला रतलाम वार्ड 12 से प्रकाश कुंवर को जीत मिली है. 
गांव पाटन, तहसील आलोट, जिला रतलाम, वार्ड 13 से नारायण सिंह परिहार को जीत मिली है. 
गांव पाटन, तहसील आलोट, जिला रतलाम, वार्ड 14 से मुन्ना कुंवर को जीत मिली है. 
गांव आक्याकला, तहसील ताल, जिला रतलाम, वार्ड 15 से नंद किशोर जायसवाल को जीत मिली है. 
गांव थंबगुराडिया, तहसील ताल, जिला रतलाम, वार्ड 16 से सीमा बालुराम पड़िहार को जीत मिली है. 
गांव डाबडिया, तहसील आलोट, जिला रतलाम , वार्ड 17 से मोहन पाटीदार को जीत मिली है. 
गांव निपानियालीला, तहसील आलोट, जिला रतलाम, वार्ड 18 से वर्षा पति राकेश को जीत मिली है.
गांव अरन्याताल, तहसील ताल, जिला रतलाम, वार्ड 19 से मानुबाई मांगीलाल आंजना को जीत मिली है. 
गांव खारवाकेला, तहसील ताल, जिला रतलाम,वार्ड 20 से संगीता बाई बैरागी को जीत मिली है. 
गांव मंडावल, तहसील आलोट, जिला रतलाम वार्ड 21 से हेमकुंवर डोडिया को जीत मिली है. 
गांव पंथपिपलोदा, तहसील ताल, जिला रतलाम, वार्ड 22 से रविंद्र को जीत मिली है. 
गांव कसारी चौहान, तहसील ताल, जिला रतलाम, वार्ड 23 से संगीता बाई को जीत मिली है.

Trending news