दोस्त की पत्नी से प्यार, शराब, कुल्हाड़ी और हत्या, आरोपियों ने ऐसे रची थी साजिश, लेकिन हो गई एक गलती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2616835

दोस्त की पत्नी से प्यार, शराब, कुल्हाड़ी और हत्या, आरोपियों ने ऐसे रची थी साजिश, लेकिन हो गई एक गलती

mp news-रतलाम में 21 जनवरी को हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, मुख्य आरोपी की पत्नी से प्रेम संबंध के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. 

 

 दोस्त की पत्नी से प्यार, शराब, कुल्हाड़ी और हत्या, आरोपियों ने ऐसे रची थी साजिश, लेकिन हो गई एक गलती

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रतलाम में युवक की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, रतलाम के शिवगढ़ में एक पुलिया के नीचे 45 वर्षीय देवीलाल कटारा का शव मिला था. शव के ऊपर पत्थर ढके हुए थे. मृतक के शव के पास से उसका मोबाइल फोन भी गायब था. 

पुलिस के अनुसार युवक की हत्या प्रेम-संबंध के चलते उसकी प्रेमिका के पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी.

ऐसे हुआ आरोपियों पर शक 
एसपी अमित कुमार ने बताया की शव की पहचान के बाद पुलिस ने आसपास पूछताछ करना शुरू किया. पुलिस टीम ने घटना स्थल से कुछ दूरी पर ग्राम राजापुरा माताजी में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और करीब पचास लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि आखिरी बार मृतक युवक के साथ किरिया मावी देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने किरिया और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

पत्नी से था प्रेम संबंध 
पूछताछ में आरोपियों ने हत्या करने का बात को कबूल किया. आरोपी किरिया ने बताया कि उसके दोस्त देवीलाल के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे. किरिया को उसके परिचित एक व्यक्ति ने 15 दिन पहले बताया था कि उसकी पत्नी से उसके ही दोस्त देवीलाल के प्रेम संबंध है. इसके बाद उसने देवीलाल की हत्या की साजिश रची थी. 

ऐसे की थी वारदात 
देवीलाल ग्राम नाहरपुरा में अपनी बहन के खेत पर प्याज निकालने गया हुआ था. किरिया अपने साथी देवु को साथ लेकर शराब पिलाने के बहाने देवीलाल को पुलिया के पास ले गया. रात में पुलिया के पास तीनों ने बैठकर शराब पी. इसके बाद किरिया ने घटनास्थल पर छिपाकर रखी कुल्हाड़ी से देवीलाल पर जानलेवा हमला किया, इससे उसकी मौत हो गई. तब किरिया और देवु ने शव पाइप के नीचे ले जाकर छिपा दिया. 

दूसरे दोस्त को फंसाने की साजिश की
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद किरिया देवीलाल का मोबाइल फोन अपने साथ ले गया. जिस दोस्त ने किरिया को देवीलाल के संबंध होने की जानकारी दी थी, उसे ही फंसाने के लिए मोबाइल फोन उसके घर के पास फेंक दिया था. ताकि जब फोन उसके घर के पास मिले तो वह फंस जाए. जांच के दौरान जब पुलिस को देवीलाल का फोन उसके घर के पास मिला तो शक पहले उसी पर हुआ. लेकिन जांच में पता चला की हत्या में वह शामिल नहीं था. 

यह भी पढ़े-मामा-भांजे के बीच शराब के नशे में हुआ विवाद, गुस्से में उठाया धनुष, उतार दिया सीने में बाण

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news