दुकान पर लगा था भगवा झंडा, गैर-हिंदुओं ने हटाने का कहा, नहीं हटाया तो हिंदू दुकानदार से की मारपीट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2616652

दुकान पर लगा था भगवा झंडा, गैर-हिंदुओं ने हटाने का कहा, नहीं हटाया तो हिंदू दुकानदार से की मारपीट

mp news-सारंगपुर में चल रहे विश्वनाथ महादेव मेले में भगवा झंडा हटाने को लेकर हंगामा हो गया. गैर-हिंदुओं ने दुकान पर झंडा लगाने पर युवक से मारपीट की. 

 

दुकान पर लगा था भगवा झंडा, गैर-हिंदुओं ने हटाने का कहा, नहीं हटाया तो हिंदू दुकानदार से की मारपीट

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के राजगढ़ में हिंदू दुकानदार के साथ गैर-हिंदुओं ने मारपीट कर दी. दरअसल, राजगढ़ के सारंगपुर में विश्वनाथ महादेव मेले में भगवा झंडे को लेकर विवाद हो गया. यहां एक नूडल्स की दुकान पर भगवा झंडा लगा हुआ था. शुक्रवार रात को 10-12 गैर हिंदुओं ने झंडा हटाने के लिए कहा. मना करने पर उन्होंने दुकानदार पर हमला कर दिया.

दुकानदार के सिर पर गंभीर चोटे आईं है. 

हिंदू संगठनों ने दुकानें बंद कराई
इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने मेले में कई दुकाने बंद करवा दीं. करीब 500 लोगों ने मेले के पास सड़क पर चक्काजाम किया. संगठन के लोगों ने घटना का विरोध करते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. करीब 6 घंटे तक हंगामा चलता रहा. हंगामे के बाद पचोर पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर दर्ज की. इस बीच लोगों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया. 

दुकानदार ने लगाए आरोप
विश्वनाथ महादेव मेले में दुकानदार आनंद सेन भोपाल से नूडल्स की दुकान लगाने आया है. दुकानदार आनंद सेन का आरोप है कि आमीन खान नाम के शख्स के लोग उसकी दुकान पर आए थे. 10-12 लोग दुकान पर पहुंचे और वहां लगे झंडे को हटाने के लिए कहने लगे. इनमें राजा खान ने कहा, इसके हाथ पैर तोड़ दो झंडे लगाना भूल जाएगा. इसके बाद हमला किया और वहां से चले गए. 

अवैध रुपए वसूलने का आरोप
हिंदू संगठने के लोगों ने कहा कि आरोपी मेले में दुकानदारों से 100-100 रुपए की वसूली कर रहे थे. आमीन खान ने मेले में झूले लगाने का ठेका लिया था. उसकी आड़ में 8-10 दबंग लोगों की ओर से रंगदारी और वसूली की जा रही थी. संगठन के लोगों ने एफआईआर में आमीन खान का नाम लिखवाया था. लेकिन पुलिस ने उसका नाम हटाकर सांसी समुदाय के दो युवकों का नाम लिख दिया.

पुलिस पर सांठ-गांठ का आरोप
आरएसएस के जिला सह कार्यवाह बृज मोहनसिंह परमार ने कहा, मेले में 20-25 लोग झूले के आसपास मंडराते रहते हैं. वो हमारी बहन-बेटियों को ताकते हैं. वो छोटे अपराधी नहीं है, उनसे सेटलमेंट करके हमें अपमानिक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, दुकान पर झंडा लगाने में क्या आपत्ति हैं. झंडे में हनुमानजी की तस्वीर , हमारे आराध्यदेव का अरमान नहीं सहेंगे. 

यह भी पढ़े-7 सालों तक सड़क किनारे बेड़ियों से जकड़ा रहा युवक, मां ने किया था अपने बेटे को कैद, अंधविश्वास का है खेल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news