Rail News: बीना-गुना (bina guna rout) रेल खंड के पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन के बीच प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग के कारण 14 ट्रेनों के रूट बदलने के साथ 6 ट्रनों को आंशिक रद्द किया गया है. ऐसे में इस रूट पर एक साथ 20 गाडियां कम हो गई हैं. इसे में भारतीय रेल के यात्रियों की समस्साएं बढ़ (indian railway passengers disappointed) गई हैं.
Trending Photos
Rail News: भोपाल। पूरे देश में ठंड और कोहरे के कारण आफत आन पड़ी है. इससे सबसे ज्यादा रेल यात्री परेशान हैं. पहले से ही कोहरे के कारण गाड़ियां लगातार लेट हो रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के यात्रियों के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. रेल प्रशासन ने बीना-गुना रेल खंड (bina guna rout) के पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया के बीच प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का निर्णय लिया है. इससे इस रूट में एक साथ 20 गाड़ियां कम हो गई हैं और भारतीय रेल के यात्रियों की समस्साएं बढ़ (indian railway passengers disappointed) गई हैं.
6 गाड़ियां निरस्त, 14 के रूट बदले
रेल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बीना-गुना रेल खण्ड के दोहरीकरण के चलते रेल सेवाएं प्रभावित हैं. पिपरई गांव, गुनेरुबामोरी, मुंगावली एवं कंजिया स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है. इस कार्य के चलते रेलवे ने इस मार्ग से होकर चलने वाली 6 ट्रेनों को आंशिक निरस्त और 14 को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को रेलवे का बड़ा तोहफा, इस अहम रूट के लिए मिली नई ट्रेन
कोटा-बीना-कोटा निरस्त
- कोटा-बीना-कोटा एक्सप्रेस 6 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक दोनों दिशाओं में अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी.
इन गाड़ियां आशंक रद्द
- ग्वालियर-बीना-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल गुना-ग्वालियर के मध्य चलेंगी तथा गुना-बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी
- नागदा-बीना एक्सप्रेस नागदा-गुना-नागदा के मध्य चलेंगी तथा गुना- बीना-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेंगी
- ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस ग्वालियर-गुना-ग्वालियर के मध्य चलेगी तथा गुना-भोपाल-गुना के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी
इन ट्रेनों का रूट बदला
- ट्रेन संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस छह, आठ, 11, 13, 15, 18 और 20 जनवरी को वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी. वहीं 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस 5, 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17 और 19 जनवरी को वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 7, 9, 11, 14, 16 और 18 जनवरी को वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी. वहीं 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 5, 6, 8, 10, 12, 13, 15, 17, 19 और 20 वाया बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी.
- ट्रेन संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 5, 12 और 19 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी. वहीं 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस सात, 14 और 21 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलाया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 5, 12 और 19 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी. वहीं 18574 भगत की कोठी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 7 और 14 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 7, 14 और 21 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी. वहीं 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 8 और 15 जनवरी वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 5, 12 और 19 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी. वहीं 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 9 और 16 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 18009 संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 6, 13 और 20 जनवरी को वाया मालखेड़ी-बीना-निशातपुरा-संत हिरदाराम नगर-नागदा-कोटा होकर चलेगी. वहीं 18010 अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 8 और 15 जनवरी को वाया कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा-बीना-मालखेड़ी होकर चलेगी.