Crime News: छतरपुर में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी सिरफिरा आशिक है और उसने एक तरफा प्यार में दूल्हे को मौत के घाट उतार दिया.
Trending Photos
Madhya Pradesh NEWS: छतरपुर में दो दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या उसकी होने वाली दुल्हन के सरफिरे प्रेमी ने गोली मारकर की थी. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि दो दिन पहले जुझारनगर थाना के बिदुआन पुरवा के खेत में इंद्र पाल अहिरवार का शव मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की थी. मृतक की आज शादी होना थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई
पुलिस ने बताया कि जब इस हत्याकांड की गहराई से जांच शुरू की तो पुलिस को मुनिया गांव का एक संदेही युवक मिला. पुलिस ने उसे पकडकर पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उजागर कर दिया. आरोपी मृतक की होने वाली दुल्हन से एकतरफा प्यार करता था. जब उसकी शादी तय हो गई तो वह उसकी शादी तुड़वाने में लग गया.
दोस्ती की फिर मिलने के लिए बुलाया
जब लड़की की शादी तय हुई तो उसके बाद आरोपी ने पता किया की किस लड़के से उसकी सगाई हुई है. इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए लड़की के होने वाले पति से दोस्ती की और फिर उससे मिलने के लिये बुलाया. जब इन्द्र पाल आरोपी से मिलने गया तो उस युवक ने इन्द्र पाल पर शादी तोड़ने का दबाव बनाया. जब बात बिगड़ी तो इस सरफिरे आशिक ने इन्द्र पाल को गोली मारकर हत्या कर दी. फिर मोबाइल की सिम तोड़कर फरार हो गया.
दो दिन पहले चाचा के खेत में मिला था शव
इन्द्र पाल 29 फरवरी की दोपहर से गायब था. 1 मार्च को उसका शव गांव में ही चाचा के खेत पर मिला. मृतक चंद्रपाल अहिरवार की 2 मार्च को होनी थी शादी. इसके बाद फॉरेंसिक टीम और पुलिस की टीम जांच में जुट गई थीं. पुलिस ने हत्या के केस में शुरू से ही रंजिश या प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच शुरू की थी.
आरोपियों का निकाला गया जुलूस
दूसरी ओर ग्वालियर में बहुचर्चित पूर्व डीजीपी की नातिन अक्षया यादव हत्याकांड मामले में चश्मदीद गवाह साक्षी की मां पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का माधौगंज थाना पुलिस ने जुलूस निकाला. 27 फरवरी की सुबह अक्षया मर्डर केस की मुख्य गवाह साक्षी शर्मा की मां करुणा शर्मा अपने स्कूटर पर सवार होकर घर से स्कूल पढ़ाने के लिए जा रही थीं. रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन पर कट्टे से फायरिंग कर दी थी.
रिपोर्ट: हरीश गुप्ता, छतरपुर