Trending Photos
ग्वालियर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी काफी तेजी से चल रही है. इसी कड़ी में 19 दिन में दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर आ रहे हैं. इस पीएम ग्वालियर के ऐतिहासिक किला स्थित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आ रहे हैं. ये समारोह 21 अक्टूबर को होगा. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक किले पर रहेंगे.
सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस में होंगे शामिल
बता दें कि ग्वालियर में सिंधिया स्कूल अपना 125वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि इस स्थापना दिवस पर मीत ब्रदर्स अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी ही होंगे.
हाईकमान से सिंधिया की नजदीकी
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष आग्रह पर PM मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया चुनाव के बीच खुद को अपने अंचल के सबसे कद्दावर नेता साबित करने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. यही कारण है कि इससे पहले सिंधिया ने अमित शाह को अपने महल में आमंत्रित किया था. जहां उन्होंने शाही भोज भी किया था.
कौन शामिल होगा
बता दें कि इस समारोह में नरेंद्र मोदी के अलावा प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे.
यहां स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की खासियत
सिंधिया स्कूल में बनने वाला स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स आधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा. इसमें बैडमिंटन, बॉस्केटवॉल, बॉलीबॉल कोर्ट सहित उनके लिए स्पोर्ट्स से संबंधित सभी सुविधाएं होंगी. पीएम को कॉम्प्लेक्स का नक्शा और डिजाइन भी दिखाया जाएगा.
रिपोर्ट- प्रियांशु यादव