PM Modi in Jhabua: PM मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 7500 करोड़ की सौगात, जानिए जनता को क्या मिला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2105245

PM Modi in Jhabua: PM मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 7500 करोड़ की सौगात, जानिए जनता को क्या मिला

PM Modi Jhabua Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को MP के झाबुआ जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने प्रदेशवासियों को 7550 करोड़ से ज्यादा की सौगात दी. जानिए जनता के लिए किन विकासों कार्यों का उन्होंने लोकार्पण और शिलान्यस किया. 

PM Modi in Jhabua: PM मोदी ने प्रदेशवासियों को दी 7500 करोड़ की सौगात, जानिए जनता को क्या मिला

PM Modi Madhya Pradesh Visit: मध्य प्रदेश की जनता को PM नरेंद्र मोदी ने आज बड़ी सौगात दी. प्रधानमंत्री रविवार को प्रदेश के झाबुआ जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 7550 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने 'विशाल आदिवासी महाकुंभ' को संबोधित किया. जनजातीय सम्मेलन के जरिए उन्होंने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी. जानिए जनता को क्या-क्या मिला- 

रेल परियोजानाओं की दी सौगात
- PM मोदी ने 604 करोड़ की लागत वाली इंदौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया
- PM मोदी ने 27.15 करोड़ की लागत वाले रतलाम में रेलवे फुट ओवरब्रिज और मेघनगर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया
- प्रधानमंत्री मोदी ने 236.82 करोड़ से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर और 2137 करोड़ में बनी बरखेड़ा-बुधनी-इटारसी लाइन का लोकार्पण किया

झाबुआ को दी 'नल जल योजना' की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ को 'नल जल योजना' की सौगात दी. उन्होंने जिले की 50 ग्राम पंचायतों के लिए 'नल जल योजना' समर्पित की, जिसके जरिए करीब 11 हजार घरों को नल से पानी मुहैया कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Netaji ka Chatbox: PM मोदी ने एमपीवासियों को दी 7550 करोड़ की सौगात, CM मोहन की पोस्ट पर ऐसे आए जनता के रिएक्शन

3275 करोड़ सड़क विकास पर होंगे खर्च
प्रधानमंत्री ने 3275 करोड़ से अधिक की कई सड़क विकास परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं. इसमें NH-47 के (हरदा-तेमगांव), 30 किलोमीटर तक हरदा-बैतूल (पैकेज-I) को चार लेन का बनाना, NH-752 डी का उज्जैन देवास खंड, NH-47 के इंदौर-गुजरात एमपी सीमा खंड को चार लेन (16 KM) और NH-47 के चिचोली-बैतूल (पैकेज-III) हरदा-बैतूल को चार लेन और NH-552जी का उज्जैन झालावाड़ खंड शामिल हैं. इन परियोजनाओं से सड़क संपर्क में सुधार होगा और क्षेत्र में आर्थिक विकास और तेज होगा. 

इन परियोजनाओं का भी किया लोकार्पण
- PM ने अपशिष्ट डंपसाइट उपचार परियोजना, 7 विद्युत सब स्टेशन जैसी अन्य विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
- झाबुआ में 'CM राइज स्कूल' का शिलान्यास
- स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को 1.75 लाख अधिकार अभिलेख वितरित किए 
- 'प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना' के अंतर्गत 559 गांवों के लिए 55.9 करोड़ रु की राशि जारी की.

Trending news