Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1847342
photoDetails1mpcg

Photos: दतिया पहुंचकर UP के CM योगी ने किए मां पीतांबरा के दर्शन, तस्वीरें में देखिए भक्तिभाव

CM Yogi visits Pitambra Peeth: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दतिया जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने पीतांबरा पीठ मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा रही. मंदिर के पांचों गेट भी बंद कर दिए गए. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी अतिथि के आगमन पर मंदिर के गेट बंद किए गए हों. CM योगी ने  मां बगलामुखी के साथ श्री वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. करीब 25 मिनट तक मंदिरों में पूजा-अर्चना की और फिर झांसी के लिए रवाना हो गए. 

1/9

कड़ी सुरक्षा के साथ दतिया जिला स्थित पीतांबरा पीठ पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. 

2/9

दतिया जिला पहुंचते ही पीतांबरा पीठ मंदिर में मां पीतांबरा के दर्शन के लिए पहुंचे CM योगी. 

3/9

CM योगी ने  मां बगलामुखी के साथ श्री वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. 

4/9

वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में CM योगी ने किया अभिषेक. 

5/9

CM योगी आदित्यनाथ ने महादेव को लगाया भोग. 

6/9

मंदिर के पंडित जी ने मुख्यमंत्रभी योगी आदित्यनाथ को लगाया टीका.

7/9

CM योगी ने किए मंदिर के बाहर से दर्शन. 

8/9

पूजा-अर्चना करते और भक्ति में लीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

9/9

मंगलावर को दतिया अल्प प्रवास के बाद CM योगी झांसी के लिए रवाना हो गए.