Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1682229
photoDetails1mpcg

Moles Meaning: शरीर के इस अंग पर तिल वाले होते हैं किस्मत के धनी, हर कार्यों में मिलती है सफलता

Til Ka Matlab In Hindi: हम में से ज्यादात्तर लोगों के शरीर में तिल का निशान होता है. शायद ही कोई ऐसा हो, जिसके शरीर पर तिल का निशान न हो. ऐसे में आज हम आपको शरीर के अंगों पर पाए जाने वाले ऐसे तिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका होना बहुत शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि शरीर के इस अंग पर तिल वाले किस्मत के बहुत धनी होते हैं और ये अपने लाइफ में बहुत उंचाई तक जाते हैं.

दाएं गाल पर तिल

1/8
दाएं गाल पर तिल

जिनके के चेहरे के दायीं तरफ तिल होता है, वे काफी आकर्षक किस्म के होते हैं. ऐसे लोगों की हर कोई मदद करने के लिए तैयार रहता है. 

दाएं गाल पर तिल

2/8
दाएं गाल पर तिल

 जिनके के चेहरे के दायीं तरफ तिल होता है, वे काफी आकर्षक किस्म के होते हैं. ऐसे लोगों की हर कोई मदद करने के लिए तैयार रहता है. 

 

दोनों भौहों के बीच तिल

3/8
दोनों भौहों के बीच तिल

जिनके दोनों भौहों के बीच तिल का निशान होता है, ऐसे व्यक्ति बहुत लकी मानें हैं, ये जिस कार्य को शुरू करते हैं उसमें सफलता अवश्य मिलती है. ऐसे लोगों का दांपत्य जीवन बहुत खुशहाल रहता है.

होठों पर तिल

4/8
होठों पर तिल

जिनके होंठों पर तिल होता है, ऐसे लोग बहुत आकर्षक होते हैं और किसी का भी दिल अपनी बात से जीत लेते हैं. ऐसे लोगों की लव लाइफ बहुत खुशहाल होती है.

गर्दन पर तिल

5/8
गर्दन पर तिल

जिनके गर्दन पर तिल होता है. वे बहुत साहसी और बुद्धिजीवी होते हैं. इनके स्वभाव से हर कोई प्रभावित हो जाता है. यह अपने लाइफ में जिस काम को ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं.

 

नाक पर तिल

6/8
नाक पर तिल

जिनके नाक पर तिल होता है ऐसे व्यक्ति बहुत भाग्यशाली होते हैं, ये पूरी लाइफ ऐशों आराम की जिंदगी जीते हैं. इनको किसी भी कार्य में कम मेहनत में ज्यादा सफलता मिलती है.

पेट पर तिल

7/8
पेट पर तिल

जिनके पेट पर तिल होता है, वे इंसान बहुत रुपए पैसे वाले होते हैं, ये हमेश सुखमय जीवन व्यतीत करते हैं. इनके लाइफ में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती है. 

पैर के अंगूठे पर तिल

8/8
 पैर के अंगूठे पर तिल

जिनके पैर के अंगूठे में तिल होता है, इन्हें नौकरी हो या कारोबार हर क्षेत्र में सफलता मिलती है, ऐसे व्यक्ति समाजसेवी होते हैं, जिसकी वजह से समाज में भी इनका वर्चश्व रहता है.

 

(Disclamer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)