Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1707498
photoDetails1mpcg

Chhatarpur Love Story: पत्नी की याद में पति ने बनवाया करोड़ों का मंदिर, खूबसूरती में ताजमहल पड़ जाए फीका

Madhya Pradesh News: हरीश गुप्ता- आपने सुना होगा कि शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था. लेकिन क्या आपको पता है मध्यप्रदेश के एक शख्स ने अपनी पत्नी की याद में करोड़ों रुपये का मंदिर बनवा दिया. जी हां आज हम आपको एक ऐसी ही दिलचस्प स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

1/7

कहते है किसी को किसी से मोहब्बत हो जाए तो वह ताजमहल तक बनवा देता है. लेकिन मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक शिक्षक पति ने अपनी पत्नी की याद मे ताजमहल तो नहीं बनवाया बल्कि उसने पत्नी की याद में डेढ करोड़ रूपये का मंदिर का निर्माण कर डाला. शिक्षक बीपी चंसोरिया द्वारा राधा कृष्ण का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण करवाया गया है.

 

2/7

व्यक्ति ने अपनी 30 साल की संपत्ति का करीब डेढ़ करोड़ रुपये राधा कृष्ण का मंदिर बनवाने में अर्पित कर दी. छतरपुर के एक्सीलेंस स्कूल में पदस्थ बीपी चंदसौरियां की पत्नी का निधन 30 नवंबर 2016 को हुआ था.

 

3/7

 बीपी चंदसौरियां ने अपनी पत्नी की याद में मोहब्बत की मिसाल पेश करते हुए तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण कराया है. बीपी चांसोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, स्वयं की प्रेरणा से भगवान राधा कृष्ण के भव्य और दिव्य मंदिर बनवाने का निर्णय लिया.

 

4/7

बीपी चांसोरिया ने बताया कि मंदिर का भूमि पूजन 13 मई 2017 को नरसिंह धाम मंदिर परिसर में किया गया और आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसमें भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. 

 

5/7

23 मई से 27 मई तक वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जाएगा. 25 मई से 29 मई तक प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पंडित गंगाधर पाठक आचार्य द्वारा कराया जाएगा. जिन्होंने अयोध्या रामजन्मभूमि के मंदिर की पीएम नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति मे शिलान्यास करवाया था.

 

6/7

इस मंदिर मे प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाओं का नगर भ्रमण 28 मई को नरसिंह मंदिर से छत्रसाल चौराहा होते हुए बस स्टैंड चौक बाजार महल रोड होते हुए पुनः नरसिंह मंदिर परिसर तक होगा. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम 29 मई को आयोजित किया गया है. 

 

7/7

वहीं विशाल भंडारा 30 मई को आयोजित किया गया है. कार्यक्रम में 50,000 से अधिक भक्तजनों के शामिल होने की उम्मीद है. राधा कृष्ण का मंदिर जयपुर राजस्थान के कलाकारों द्वारा निमार्ण कार्य किया गया है. इस आयोजन को लेकर शिक्षक बीपी चंदसौरियां ने समस्त धर्म प्रेमी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.