Easy Rangoli Designs For Diwali 2023: धनतेरस और दिवाली का त्योहार आने वाला है. त्योहारों पर घर-आंगन को रंगोली से सजाया जाता है, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. ऐसे में हम आपको सुंदर-सुंदर रंगोली बनाने की आसान ट्रिक बता रहे हैं-
मोर वाली ये बेहद सुंदर रंगोली आपके आंगन और फेस्टिवल वाइबस में चार चांद लगा देगी
कई तरह के रंगों से बनी इस सुंदर सी रंगोली को बनाना बेहद आसान है. ये आपके घर के फेस्टिवल लुक में चार चांद लगा देगी.
तीन रंगों से बनी ये सुंदर सी रंगोली बहुत ही ईजी है. आप इसे बहुत कम समय में झटपट बना सकती हैं.
इन दिनों दिवाली और कई त्योहारों पर रंगोली का ये डिजाइन काफी ट्रेंडी है. आप इसे भी बना सकती हैं. ये बहुत सुंदर लगती है.
अगर आप सिंपल और कम रंगों में सुंदर सी रंगोली बनाना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगी.
सिंपल सी रंगोली से आंगन को सजाना है तो आप गणेश जी की ये रंगोली बना सकती हैं.
फूल और दीयों वाली ये रंगोली बहुत ही सुंदर लगती है. इसे बनाना भी आसान है और ये काफी ट्रेंडिंग डिजाइन है. आप चाहें तो इसमें अपना मनपंसद कल कॉम्बिनेशन रख सकती हैं.
अगर आप फूलों की रंगोली से अपना आंगन सजाना चाहती हैं तो फटाफट गेंदा के फूलों से स्वास्तिक बनाकर अपना घर सजा सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़