Chandrashekhar Azad Jayanti: आज मध्य प्रदेश के लाल चंद्रशेखर आजाद की जयंती है. इस दिन आपको चंद्रशेखर आजाद के बारे में कुछ बातें जरूर जाननी चाहिए.
चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को अलीराजपुर रियासत के एक ब्राह्मण परिवार में भाभरा गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम सीताराम तिवारी और उनकी मां का नाम जागरानी देवी था.
15 वर्ष की आयु में 1921 में वे असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए थे.
चंद्रशेखर आज़ाद ने पारसी जिला मजिस्ट्रेट न्यायमूर्ति एम. पी. खरेघाट को अपना नाम "आजाद", अपने पिता का नाम "आज़ादी" और अपने निवास स्थान को "हवालात " बताया था.
चंद्रशेखर आज़ाद 1925 की काकोरी ट्रेन डकैती, लाहौर में जॉन पी. सॉन्डर्स की शूटिंग और भारत के वायसराय की ट्रेन को उड़ाने के प्रयास में शामिल थे.
बता दें कि 27 फरवरी 1931 को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में उन्होंने खुद को गोली मार ली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़