पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया अम्मा का निधन, 67 साल की उम्र में सीखी थी पेंटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2559912

पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया अम्मा का निधन, 67 साल की उम्र में सीखी थी पेंटिंग

mp news-मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध बैगा चित्रकार और पद्मश्री से सम्मानित जोधइया अम्मा को निधन हो गया ह. 86 साल की उम्र में उन्होंने अपने गांव में अंतिम सांस ली, वे उमरिया के लोधा गांव की रहने वाली थी. 

 

 पद्मश्री से सम्मानित बैगा चित्रकार जोधइया अम्मा का निधन, 67 साल की उम्र में सीखी थी पेंटिंग

madhya pradesh news-प्रसिद्ध बैगा चित्रकार जोधइया अम्मा का निधन हो गया, वे लंबे समय से बीमार चल रहीं थी. जोधइया अम्मा उमरिया जिले के लोधा गांव की रहने वाली थी. 86 साल की उम्र में अपने गांव में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके शरीर का दाहिना हिस्सा इसी साल 24 जनवरी को पैरालाइसिस से ग्रस्त हो गया था.

जोधइया अम्मा की पेंटिंग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी मशहूर हैं.

राष्ट्रपति ने किया था सम्मानित
साल 22 मार्च 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जोधइया अम्मा पद्मश्री से सम्मानित किया था. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने जोधइया बाई से चर्चा कर हाल जाना था. वहीं साल 2022 में उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति सम्मान दिया था. इसके अलावा जोधइया शांति निकेतन विश्वभारती विश्वविद्यालय, नेशनल स्कूल आफ ड्रामा, आदिरंग कार्यक्रम में शामिल हुईं और सम्मानित हुईं थी. 

14 की उम्र में हुई थी शादी
जोधइया अम्मा की शादी करीब 14 साल की उम्र में ही हो गई थी. शादी के कुछ सालों बाद हुई उनके पति की मौत हो गई, जिस समय पति की मौत हुई उस समय में वो पेट से थीं. बच्चों का पालन पोषण करने के लिए उन्होंने मजदूरी की. करीब 15 साल पहले उनकी आशीष स्वामी से मिली थी. आशीष के कहने पर ही उन्होंने साल 2008 में पेंटिंग की शुरुआत की थी. 

देश-विदेश में बैगा चित्रकारी
मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने न सिर्फ जोधइया बाई को सम्मानित किया था, वह उनसे मिलने के लिए लोढ़ा गांव भी पहुंच गए थे. जोधइया बाई की बैगा जनजाति की संस्कृति पर बनाई उनकी पेंटिंग विदेशियों को भी खूब पसंद आती थीं. इटली, फ्रांस, ब्रिटेन, अमेरिका, जापान सहित अन्य देशों में उनकी बैगा चित्रकारी की प्रदर्शनी लगाई जा चुकी हैं. इसके अलावा केरल, बंगाल और बिहार में भी उन्हें सम्मानित किया गया था.

Trending news