News Today: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मध्य प्रदेश दौरा आज, जानें कहां रहेंगे सीएम शिवराज और भूपेश बघेल
Advertisement

News Today: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मध्य प्रदेश दौरा आज, जानें कहां रहेंगे सीएम शिवराज और भूपेश बघेल

News Today 22 January 2023: आज मध्य प्रदेश (madhya pradesh) और छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्यमंत्रियों का अच्छा खास दौरा है. केंद्र और राज्या से रीवा सिंगरौली को कई सौगातें मिलने वाली है. वहीं सीएम बघेल रायपुर जिले के खास कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं.

News Today: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का मध्य प्रदेश दौरा आज, जानें कहां रहेंगे सीएम शिवराज और भूपेश बघेल

MP-CG News Today 22 January 2023: भोपाल/रायपुर: आज मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के रीवा सिंगरौली को शिवराज सरकार और मोदी सरकार कई सौगात देने वाले हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम शिवराज सिंगरौली में रहेंगे. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) रायपुर (raipur) में ही रहने वाले है. वो जिले के कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आज भोपाल और सिंगरौली में रहेंगे. वो यहां कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहने वाले हैं. वो यहां अधिकारियों और नेताओं के साथ कुछ बैठकें करेंगे.

कैसा रहेगा मौसम
मिलेगी सर्दी से राहत मौसम विभाग ने तापमान में बढ़ोतरी का जारी किया अलर्ट, हालांकि, आगामी 24 घंटे में कुछ इलाकों में हो सकती है बारिश, आगामी 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस हो सकती है तापमान में बढ़ोतरी

मध्य प्रदेश की खबरें

- सुबह 11 बजे से होगी कांग्रेस घोषणापत्र समिति की बैठक, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर होगी बैठक, बैठक में समिति के सभी सदस्य होंगे शामिल, 2018 की तरह 2023 में भी कांग्रेस किसानों, महिलाओं और कर्मचारियों समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार करने पर बनेगी रणनीति.

- सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली को देंगे बड़ी सौगात, 412 एकड़ भूमि पर 25 हज़ार 412 परिवारों को मिलेगा आवासीय भूखंड, सिंगरौली से ही रीवा संभाग के चार जिलों के किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि भेजी जाएगी. सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज, माइनिंग कॉलेज और सीएम राइज स्कूलों का भी होगा शिलान्यास

- बिजली विभाग के आउटसोर्स कमचारियों के हड़ताल का दूसरा दिन आज, आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ कुछ संविदा कर्मचारी भी हड़ताल पर, बिजली व्यवस्था हो सकती है. 5 सूत्रीय मांगों लेकर हो रही है हड़ताल

- 8वां अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का दूसरा दिन, भोपाल के मैनिट में जारी है अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव, महोत्सव में नामचीन वैज्ञानिक, अनुसंधानकर्ता, यूनिवर्सिटी, कॉलेज और स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षक और उद्योग जगत के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं

- लैब टेक्नीशियन की हड़ताल जारी, हड़ताल का 10वां दिन, गर्भवती महिलाओं को हो रही सबसे ज्यादा परेशानी, गर्भवती महिलाओं के ब्लड सैंपल और तमाम तरह की नहीं हो पा रही जांच, करीब 13 मांगों को लेकर शुक्रवार से लैब टेक्नीशियन्स कर रहे हैं हड़ताल

छत्तीसगढ़ की खबरें

- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. माठ और चरोदा गांव में आमजनता से करेंगे भेंट मुलाकात. तरपोंगी में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में होंगे शामिल. सुबह साढ़े 11 बजे रायपुर से माठ गांव के लिए होंगे रवाना.

- आज वापस दिल्ली जाएंगी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा. सुबह 8.45 की फ्लाइट से होंगी दिल्ली रवाना. तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंची कुमारी शैलजा

Trending news