NED vs AFG Dream 11 Prediction: अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल पर, जानें आज की ड्रीम- 11 बेस्ट टीम और पिच रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1942082

NED vs AFG Dream 11 Prediction: अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल पर, जानें आज की ड्रीम- 11 बेस्ट टीम और पिच रिपोर्ट

Netherlands vs Afghanistan Dream 11: नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम मैच में मुकाबला होगा. इन दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप का समीकरण बदल कर रख दिया है.

NED vs AFG Dream 11 Prediction: अफगानिस्तान की नजरें सेमीफाइनल पर, जानें आज की ड्रीम- 11 बेस्ट टीम और पिच रिपोर्ट

Netherlands vs Afghanistan Dream 11: नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम मैच में मुकाबला होगा. इन दोनों ही टीमों ने इस विश्व कप का समीकरण बदल कर रख दिया है. डच टीम ने जहां साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश टीम को हराया है. तो वहीं अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, और श्रीलंका को हराकर अपनी ताकत का लौहा मनवाया है. अब अगर अफगान टीम ने ऑरेंज आर्मी को हराया तो वो सेमीफाइनल की तरफ बढ़ने में कामयाब हो जाएगी. आईये जानते हैं आज की ड्रीम-11 टीम.

पहले जानिए पिच रिपोर्ट 
इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनर्स गेंदबाजों को मदद करती है. इस विश्व कम में लखनऊ की पिच लो स्कोरिंग रही है. यहां भारत भी 229 रन ही बना पाई थी. जबकि इंग्लैंड महज 129 रनों पर सिमट गई थी. रात में यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. इसलिए टॉस जीतकर टीम यहां पहले बल्लेबाजी कर सकती है.

नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 (Netherlands Vs Afghanistan Dream11)
विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
कप्तान-  लोगान वैन बीक 
उपकप्तान- रहमत शाह
बल्लेबाज- वेस्ली बेरेसी, इब्राहिम जादरान, स्कॉट एडवर्ड्स
ऑलराउंडर- कॉलिन एकरमैन, अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज- राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान ड्रीम 11 (संभावित टीम-2)

विकेटकीपर-  स्कॉट एडवर्ड्स
कप्तान-  रहमत शाह
उपकप्तान- राशिद खान
बल्लेबाज- हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान
ऑलराउंडर- बास डी लीडे, अजमतुल्लाह उमरजई
गेंदबाज- पॉल वैन मीकेरन, आर्यन दत्त फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक

हेड टू हेड
बता दें कि  नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें डच टीम ने 7 मैच जीते हैं. जबकि अफगान को 2 मुकाबलों में जीत मिली है. यानी नीदरलैंड का पलड़ा भारी है.

डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.

Trending news