MP-Chhattisgarh News LIVE: सागर में भाजपा के पूर्व विधायक के घर आयकर विभाग का छापा, रायपुर में फिर चाकूबाजी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2588162

MP-Chhattisgarh News LIVE: सागर में भाजपा के पूर्व विधायक के घर आयकर विभाग का छापा, रायपुर में फिर चाकूबाजी

MP News Live Updates: आज 5 जनवरी दिन रविवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: सागर में भाजपा के पूर्व विधायक के घर आयकर विभाग का छापा, रायपुर में फिर चाकूबाजी
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 5 january 2025 LIVE: आज 5 जनवरी दिन रविवार है. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे 338 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वहीं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर जारी है. उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते एमपी के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसके अलावा देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़ें ज़ी एमपीसीजी का लाइव ब्लॉग. हर खबर जानने के लिए www.zeempcg.com पर क्लिक करें.

05 January 2025
14:28 PM

CG News: छत्तीसगढ़ में भाजपा के जिला अध्यक्षों का ऐलान

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी अपने जिला अध्यक्षों का ऐलान रविवार को कर दिया है. भाजपा ने कांकेर में महेश जैन, रायगढ़ में अरुणधर दीवान, दुर्ग में पुरुषोत्तम देवांगन को जिलाध्यक्ष बनाया है.

12:32 PM

Sukma News: तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण. नक्सलियों को आत्मससमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सल सेल एवं विशेष आसूचना शाखा सुकमा के कार्मिकों की विशेष भूमिका रही है.

12:01 PM

Devas News: मोबाइल के टावर पर चढ़कर लगाई फांसी

देवास जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के ग्राम सांवेर के रहने वाले एक युवक ने खेत में लगे मोबाइल के टॉवर पर चढ़कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

11:58 AM

 

Raipur Breaking: राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी

रायपुर के अवंति विहार में अज्ञात बाइक सवारों ने लूट की घटना के बाद चाकूबाजी की. 3 अज्ञात बाइक सवार मोबाइल लूट कर फरार हो रहे थे. बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो सिर, छाती समेत शरीर के कई हिस्सों में वार कर फरार हो गए.

11:58 AM

MP IT Raid: भाजपा के पूर्व विधायक के घर आयकर विभाग का छापा

सागर जिले के बंडा से पूर्व विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष की रेस में शामिल हरवंश सिंह राठौर के मकान पर रविवार सुबह आठ बजे भोपाल से करीब 10 गाड़ियों से आयकर विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. इसके अलावा दो अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई.

11:20 AM

Baloda Bazar News: भीषण सड़क हादसा
बलौदा बाजार रायपुर मार्ग पर ग्राम गोड़ा के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, पेट्रोल डीजल से भारी टैंकर रास्ते में खड़े ट्रेलर से टकराई, टक्कर से टैंकर में लगी भीषण आग, आग लगने से गाड़ी चालक, बिग टैंकर के साथ जलकर हुआ खाक, पलारी थाना क्षेत्र की रात 9 बजे की घटना, दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आप पर पाया गया काबू,  रायपुर बलौदा बाजार मार्ग के दोनों ओर गाड़ियों का लगा हुआ था लंबा जाम.

11:00 AM

Ratlam News: घर में रखी बैटरी स्कूटर में लगी आग
​घर में रखी बैटरी स्कूटर में लगी आग, 11साल की बच्ची को मौत, 1 बुजुर्ग झुलसे, 1 बच्ची के हाथ जले, बड़ौदा से रतलाम आए थे 2 साल की बच्ची का जन्म दिन मानने , थाना औद्योगिक क्षेत्र.

10:02 AM

Bhopal News: बिल्डरों पर आईटी की कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर
बिल्डरों पर आईटी की कार्रवाई से जुड़ी बड़ी खबर, सेंट्रल प्रोजेक्ट से जुड़ा बड़ा खुलासा, सेंट्रल प्रोजेक्ट में कई बड़े अधिकारी और मंत्रियों की जमीन. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के दोनों बेटे के नाम सेंट्रल पार्क में खरीदी गई जमीन. बेटे हर्ष देवड़ा के नाम खरीदी गई जमीन. सेंट्रल पार्क में पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेंद्र सिंह की भी जमीन. सीहोर विधायक सुदेश राय की सेंट्रल पार्क में जमीन. सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट को लेकर 18 दिसंबर को दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर आईटी ने रेड मारी थी. इसी मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा के संपत्ति कर चुका है अटैच.

09:46 AM

Chhattisgarh News: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
​निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका. रूचिर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी. 2018 में पत्रकारिता छोड़ राजनीति में किए थे प्रवेश. राहुल गांधी ने रुचिर गर्ग को दिलाई थी सदस्यता. तत्कालनी सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार थे गर्ग. रुचिर गर्ग ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा.

09:43 AM

Bhopal News: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म फिरोशी
​राजधानी भोपाल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्म फिरोशी का गोरख धंधा. क्राइम ब्रांच की स्पा सेंटरों पर कांबिंग कार्रवाई,  क्राइम ब्रांच की 10 टीमों ने करीब 10 स्पा सेंटर पर दी दबिश. चार जगह पर मिला जिस्म फिरोशी का गोरख धंधा. करीब छः दर्जन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार. 35 युवती और 33 युवकों को किया गिरफ्तार. ग्रीन वैली,नक्षत्र,मिकाशो और वैलनेस स्पा पर की कार्रवाई. कमला नगर थाना क्षेत्र के वेलनेस स्पा से 6 युवतियां और 6 युवक पकड़ाए.

08:42 AM

Chhattisgarh News: रायपुर में फिर चाकूबाजी
​राजधानी रायपुर में फिर चाकूबाजी. अवंति विहार में अज्ञात बाइक सवारों ने लूट की घटना के बाद की चाकूबाजी. पीड़ित खुशाल नाचरानी खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था. तभी 3 अज्ञात बाइक सवार मोबाइल लूट कर हो रहे थे फरार. बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो सिर, छाती समेत शरीर के कई हिस्सों में वार कर हुए फरार. गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में किया भर्ती. खम्हारडीह थाना इलाके का मामला.

08:40 AM

Narayanpur News: पुलिस नक्सली मुठभेड़ 
​पुलिस नक्सली मुठभेड़, मुठभेड़ में 4 वर्दीधारी नक्सली ढेर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद , घटना स्थल से एके 47 , एसएलआर जैसे हथियार बरामद, एसपी प्रभात कुमार ने की पुष्टि.

08:02 AM

Chhattisgarh News: रायपुर में ठंड से राहत 
​राजधानी रायपुर में ठंड से राहत, चढ़ा पारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सरगुजा में शीतलहर जैसी स्थिति. मौसम विभाग के मुताबिक आज से नमी युक्त हवाओ के आने की संभावना, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना. बलरामपुर-रामानुजगंज में सबसे कम तापमान 5.4, सरगुजा में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज. वहीं नारायणपुर में 7 डिग्री, दंतेवाड़ा में 9 डिगी और बस्तर में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री दर्ज. वहीं रायपुर और बिलासपुर में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. रायपुर में न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री और बिलासपुर में 12.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

07:40 AM

Harda News: अज्ञात कारण से मकान में लगी आग
​अज्ञात कारण से मकान में लगी आग, हरदा के कुलहरदा क्षेत्र में मकान में भीषण आग लगी, सुबह 5:00 बजे मकान में अचानक आग लग गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,आग पर करीब एक घंटे बाद में काबू पाया गया,सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.

07:13 AM

Chhattisgarh News:  गरियाबंद जिले के दौरे पर सीएम साय
​मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहेंगे गरियाबंद जिले के दौरे पर. 338 करोड़ रूपए के विकास कार्यो की देंगे सौगात. राष्ट्र जागरण 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में होंगे शामिल. रायपुर से सुबह 11.55 बजे होंगे रवाना. शाम 4.45 बजे लौटेंगे रायपुर.

07:13 AM

MP News: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले का घेराव करेगी कांग्रेस
​सौरभ शर्मा मामले में कांग्रेस मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले का करेगी घेराव. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस करेगी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बंगले का घेराव. 2:00 बजे किया जाएगा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बंगले का घेराव. सौरभ शर्मा मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही कांग्रेस.

Trending news