राजगढ़ में पुलिसकर्मियों पर हमला; 8 घायल, चोरों को पकड़ने पहुंची थी तीन राज्यों की टीम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2552673

राजगढ़ में पुलिसकर्मियों पर हमला; 8 घायल, चोरों को पकड़ने पहुंची थी तीन राज्यों की टीम

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दबिश देने पहुंची तीन राज्यों की पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें 8 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. 

राजगढ़ में पुलिसकर्मियों पर हमला; 8 घायल, चोरों को पकड़ने पहुंची थी तीन राज्यों की टीम

MP News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दबिश देने पहुंची तीन राज्यों की पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें 8 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए अजमेर पुलिस और उनके साथ गए स्थानीय पुलिसकर्मियों पर गुलखेड़ी के सांसी समुदाय के शराब तस्करों ने हमला कर दिया, इसके बाद स्थानीय प्रशासन पहुंच कर स्थिति को कंट्रोल में किया. जानें क्या है पूरा मामला. 

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राजगढ़ जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में आज सुबह चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए सांसी बाहुल्य गुलखेड़ी गांव गयी थी, इसी दौरान अजमेर पुलिस और उनके साथ गए स्थानीय पुलिसकर्मियों पर गुलखेड़ी के सांसी समुदाय के शराब तस्करों ने हमला कर दिया, पुलिस पर किए गए पथराव में 8 पुलिसकर्मी घायल हुए है. जिनका इलाज बोड़ा के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं अजमेर पुलिस से मिली शिकायत के बाद नरसिंहगढ़ एसडीओपी के निर्देशन में करीब राजगढ़ का संयुक्त पुलिस बल दबिश देकर शराब माफियाओं के ठिकाने ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा है. 

बता दें कि बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए अजमेर सिविल लाईन थाना क्षेत्र और हरियाणा के भिवानी थाना से पुलिस टीम पहुंची थी. 

सुबह 8 बजे के करीब अजमेर पुलिस के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी गुलखेड़ी गांव पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो शराब तस्करों में पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमे भीमसिंह पिता जगमाल सिंह ( सिविल लाइन अजमेर ), रामविलास पिता भागीरथ बिश्नोई ( सिविल लाइन अजमेर ), अक्षय पिता नरेंद्र पचोर, मदन वर्मा पिता गंगाराम पचोर, रमेश पिता गीताम सिंह करनवास, गायत्री पिता भगवानसिंह करनवास, प्रदीप पिता अशोक शाक्य थाना बोड़ा, और पूजा मुवेल पिता प्यारसिंह थाना बोड़ा घायल हो गए, जिनका उपचार बोड़ा के सिविल अस्पताल में चल रहा है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news