MP News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक भीषण हादसा हो गया है. यहां पर तेज रफ्तार की ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं.
Trending Photos
Sagar Accident: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि यहां एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 की हालत नाजुक बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि ट्रक-बोलेरो की टक्कर हुई है. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया गया जिसमें 4 लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 5 घायलों को शाहगढ़ के अस्पताल लाया गया जहां तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें सागर रेफर किया गया है.
अन्य मामला
मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन दो अलग-अलग जगहों पर हादसे हुए. भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर लोडिंग ऑटो बोरवेल मशीन से टकरा गया जिसमें दो लोगों की जान चली गई, वहीं जबलपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. इन दो अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 6 लोग घायल थे.
कोहेफिजा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में एक लोडिंग ऑटो तेज रफ्तार बोरवेल मशीन से टकरा गया था. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि हादसा एयरपोर्ट रोड पर हुआ. हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने जब गाड़ी के अंदर देखा तो 4 युवक खून से लथपथ मिले थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!