MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ने वालों की नहीं होगी घर वापसी, जीतू पटवारी का बागी नेताओं को अल्टीमेटम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2187928

MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ने वालों की नहीं होगी घर वापसी, जीतू पटवारी का बागी नेताओं को अल्टीमेटम

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं, इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी टीकमगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला.

 

MP Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस छोड़ने वालों की नहीं होगी घर वापसी, जीतू पटवारी का बागी नेताओं को अल्टीमेटम

MP Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले दल-बदल का दौर जारी है. हर दिन कोई न कोई नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहा है. ऐसे में एमपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'जो लोग चले गए हैं, जब तक मैं अध्यक्ष रहूंगा, वे कभी कांग्रेस में नहीं लौटेंगे'.

बागियों पर भड़के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
दरअसल टीकमगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस के बागी नेताओं के लिए कहा कि 'देश में लोकतंत्र डरा हुआ है. लोगों को धमकाया जा रहा है और पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जबकि कुछ लोग अपने कुकर्मों को कबूल कर रहे हैं. वे इसे छुपाने के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं. लेकिन जो लोग चले गए हैं वे तब तक कांग्रेस में वापस नहीं लौटेंगे जब तक मैं अध्यक्ष रहूंगा.' आगे उन्होंने कहा कि मैंने बहुत समझाया लेकिन लोग डर के कारण नहीं आए, वे अपने काले कारनामों को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: RGPV Scam: काली कमाई करने वाले पूर्व कुलपति और रजिस्ट्रार पर गिरी गाज, पता बताने वाले को मिलेगा इनाम

 

बैतूल में कांग्रेस को लगा एक और झटका
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में इस्तीफों का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बैतूल जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सुनील शर्मा ने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पूर्व सीएम कमल नाथ को इस्तीफा भेजा है. बता दें कि बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष अरुण यादव और विवेक तन्खा समेत अन्य दलों के कई वरिष्ठ नेता बैतूल पहुंचे थे. लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम की नामांकन रैली के बाद सभी ने अपने विचार रखे, लेकिन जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा को मौका नहीं मिला, जिससे नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

महंगाई और बेरोज़गारी से परेशान
वहीं बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज हर कोई महंगाई, बेरोजगारी व आर्थिक संकट से परेशान है. 10 साल में सब बर्बाद हो गया.

Trending news