MP Forest Guard Recruitment: वन विभाग में निकली बंपर भर्ती, युवाओं का लंबा इंतजार हुआ खत्म, देखें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1455256

MP Forest Guard Recruitment: वन विभाग में निकली बंपर भर्ती, युवाओं का लंबा इंतजार हुआ खत्म, देखें पूरी डिटेल

MP Forest Guard Recruitment: मध्य प्रदेश में भर्तियों के नोटिफिकेशन आने का दौर जारी है. पिछले दिनों आए पटवारी भर्ती के बाद अब वन विभाग की भर्तियां आई है. यानी सरकारी नौकरी की तैयारी और इंतजार कर रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है.

MP Forest Guard Recruitment: वन विभाग में निकली बंपर भर्ती, युवाओं का लंबा इंतजार हुआ खत्म, देखें पूरी डिटेल

MP Forest Guard Recruitment: भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों में खाली पड़े अलग-अलग संवर्ग के पदों के भरने के लिए शिवराज सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब रिक्त पदों से 5 फीसदी भर्ती वाले कैप को हटा लिया गया है. इससे अब प्रदेश में तीन चरणों में करीब 70 हजार सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी. यानी युवाओं के लिए सराकारी नौकरी पाने सुनहरा अवसर है. पटवारी भर्ती के बाद अब वन विभाग ने भर्तियां निकाली है.

भर्ती का विज्ञापन जल्द
वन विभाग की भर्ती के लिए अभी आधिकारीक सूचना और डेटशीट जारी नहीं की गई है. माना जा रहा है कि जल्द इस संबंध में विभाग की ओर से कार्रवाई पूरी होने के बाद कर्मचारी चयन मंडल नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. इसके बाद ही तारीख, योग्यता, फीस सेलेबस आदि के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सकती है. फिलहाल कर्मचारी चयन मंडल ने एक रूलबुक जारी की है, जिसमें इन भर्तियों को लेकर डिटेल दी गई है.

ये भी पढ़ें: पटवारी समेत इन पदों पर बंपर भर्ती, यहां जानें नियम और आवेदन की पूरी डिटेल

इन पदों पर होगी भर्ती
- वन विभाग में कुल 1926 रिक्त पदों पर भर्ती होगी
- 1772 वनरक्षकों की के पद भरे जाएंगे
- स्टेनो टाइपिस्ट के 37 पद भरे जाएंगे
- सहायक ग्रेड-3 के 87 पद भरे जाएंगे
- मानचित्रकार के 30 पदों पर सीधी भर्ती होगी

जिलेवार अलग-अलग पदों पर होंगी भर्तियां
इस भर्ती में जिन जिलों में पद खाली हैं उन्हें शामिल किया गया है. इसमें से सबसे ज्यादा वनरक्षकों के खाली पदों की संख्या वाले जिलों में बैतूल, सागर, बालाघाट शामिल हैं.
- बैतूल में 191 पद खाली हैं
- सागर में 150 पद खाली हैं
- बालाघाट में 147 पद खाली हैं

VIDEO: देसी लड़की ने लगाए राजस्थानी ठुमके, दिखाई ऐसी कमरिया की बूढ़े भी हो गए फैन

इन अन्य विभागों में भी होगी भर्ती
एएनएम-2,576
उपयंत्री- 2,189
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी- 1,852
पंचायत सचिव- 1,851
सहायक विकास अधिकारी- 1,063
स्टाफ नर्स- 1,723
पटवारी- 1,638

तीन चरणों में होगी भर्ती
मध्य प्रदेश सरकार एक साल में करीब एक लाख पदों की भर्ती के लिए तेजी से काम कर रही है. यह भर्ती तीन चरणों में होगी. अब विभागों से कहा गया है कि वे नई व्यवस्था के अनुरूप प्रस्ताव बनाकर राज्य लोक सेवा आयोग या कर्मचारी मंडल को भेजें ताकि भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ हो सके. 

Trending news