बहुत चमत्कारी हैं MP के यह प्रसिद्ध संत, दान में लेते हैं सिर्फ 10 रुपए; जानिए रहस्य
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2539912

बहुत चमत्कारी हैं MP के यह प्रसिद्ध संत, दान में लेते हैं सिर्फ 10 रुपए; जानिए रहस्य

Famous Saint Siyaram Baba Story: आज हम आपको हनुमान जी के एक ऐसे चमत्कारी भक्त के बारे में बता रहे हैं, जो 1 पैर पर खड़े होकर 11 साल तक तप किए थे. ये बाबा अपने भक्तों से दान में सिर्फ 10 रुपये ही लेते हैं. 

बहुत चमत्कारी हैं MP के यह प्रसिद्ध संत, दान में लेते हैं सिर्फ 10 रुपए; जानिए रहस्य

MP Famous Saint Siyaram Baba Khargone: अब तक आपने कई ऐसे बाबाओं के बारे में सुना या देखा होगा, जो आए दिन किसी न किसी तरह के चमत्कार दिखाते रहते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे प्रसिद्ध बाबा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कहानी सुनने के बाद आपको भी यकीन नहीं होगा. कड़ाके की ठंड हो या बरसात ये बाबा सिर्फ एक लंगोटी में रहते हैं. लोग देश-विदेश से इनके दर्शन करने भी पहुंचते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये बाबा और क्या हैं इनके चमत्कार?

जानिए कौन हैं ये बाबा
दरअसल, हम जिस बाबा की बात कर रहे हैं, वो मध्य प्रदेश के खरगोन में रहते हैं. इनका नाम संत सियाराम बाबा है. जो खरगोन जिले के नर्मदा नदी के घाट पर स्थित भट्याण आश्रम के संत हैं और यहीं रहते हैं. बाबा की वास्तविक उम्र किसी को नहीं पता है. कुछ लोगों का कहना है कि बाबा की उम्र 130 साल है, तो कुछ का कहना है कि यह 110 साल के हैं. चमत्कार की बात यह है कि इस उम्र में भी संत सियाराम बाबा रोज बिना चश्मे के 17 से 18 घंटे रामायण का पाठ करते हैं. बताया जाता है कि इतनी लंबी उम्र होने के बावजूद भी वो अपना सारा काम खुद कर लेते हैं और अपना भोजन भी खुद ही पकाते हैं.

10 साल तक 1 पैर फर खड़े होकर किए थे तप
संत सियाराम बाबा के बारे में कई कथाएं प्रचलित हैं. इनके बारे में ऐसा बताया जाता है कि वे 10 सालों तक एक पैर पर खड़े होकर तप किए थे. संत सियाराम बाबा  7वीं क्लास की पढ़ाई के बाद किसी संत के संपर्क में आएं, उसके बाद उन्होंने घर और परिवार छोड़ दिया. जिसके बाद वह तपस्या करने के लिए हिमालय चले गए. उन्होंने करीब 12 वर्षों तक मौन व्रत धारण किया. उम्र के साथ-साथ इनके जन्मस्थानों को लेकर भी स्थानीय लोगों में मतभेद है. कुछ लोग कहते हैं कि बाबा का जन्म महाराष्ट्र के आसपास किसी जिले में हुआ है.

हनुमान जी के उपासक हैं बाबा
संत सियाराम बाबा हनुमान जी के परम भक्त हैं. वे  हमेशा रामचरित मानस का ही पाठ करते रहते हैं. भीषण गर्मी हो, कड़ाके की ठंड हो या फिर भीषण बरसात बाबा केवल एक लंगोट में ही रहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने ध्यान-साधना से अपने शरीर को मौसम के अनुकूल बना लिया है. बाबा के शरीर की संरचना को देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कोई दिव्य पुरुष हैं. 

दान में लेते हैं सिर्फ 10 रुपये
संत सियाराम बाबा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के नर्मदा नदी के घाट पर स्थित भट्याण आश्रम के संत हैं, वे यहीं पर रहते हैं और बहुत कम बोलते हैं. बाबा के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. सबसे खास बात यह है कि ये बाबा अपने भक्तों दान में सिर्फ 10 रुपये ही लेते हैं. अगर कोई भक्त 10 रुपये से अधिक दान में देता है तो उसे 10 रुपये लेकर बाकी के पैसे लौटा देते हैं. सबसे खास बात यह है कि यह 10 रुपये भी वे समाज के कल्याण में लगा देते हैं. बताया जाता है कि संत सियाराम बाबा नर्मदा नदी के घाट पर मरम्मत के लिए करीब 2 करोड़ 57 लाख रुपए दान किए थे.

संत सियाराम बाबा की बिगड़ी सेहत (Saint Siyaram Baba Health Update)
प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा को निमोनिया हो गया है. फिलहाल उनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है. सेवादारों ने बताया संत की प्रसिद्धि के कारण दो दिन से निमोनिया के कारण फीवर होने से अस्वस्थ्य हैं. भक्तों की भीड़ नहीं जमा हो इसलिए सूचना सार्वजनिक नहीं की. आज सोमवार स्वास्थ्य में सुधार के चलते डॉक्टर्स अस्पताल से डिस्चार्ज कर सकते हैं. भक्त लोग स्वास्थ्य को लेकर भीड़ नहीं लगाए घर से संत के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करें. बाबा के स्वास्थ्य में लगातार सुधार है.

ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: इस सप्ताह किसे मिलेगा किस्मत का साथ और किसे होना पड़ेगा परेशान, जानिए साप्ताहिक राशिफल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news