MP Daily Current Affairs March 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1596347

MP Daily Current Affairs March 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 5 मार्च 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 5 March 2023

MP Daily Current Affairs 5 March 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस. 

1.आकांक्षी जिलों के रूप में कौन सा जिला का देश भर के 112 जिलों की नीति आयोग रैंकिंग में दूसरा और मध्य प्रदेश में पहला स्थान आया है?
उत्तर: दमोह

2.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसको प्रदेश का 53वां जिला घोषित किया है?
उत्तर:मऊगंज

3.1922 में गुजरी महल संग्रहालय (Gujari Mahal Museum) का निर्माण किस जिले में किया गया था?
उत्तर: ग्‍वालियर

4.राणोजी सिंधिया की समाधि किस जिले के शुजालपुर में स्थित है और इस क्षेत्र को राणोगंज के नाम से जाना जाता है?
उत्तर: शाजापुर

5.मध्यप्रदेश की पहली रेलगाड़ी (Madhya Pradesh's first train) इलाहाबाद से जबलपुर के बीच किस वर्ष चली थी?
उत्तर: 1867

6.सेवड़ा तहसील में रतनगढ़ माता का मंदिर (Ratangarh Mata Ka Mandir)  किस जिले में स्थित है ?
उत्तर: दतिया

7.खंडवा जिले में दादाजी धूनीवाले (dadaji dhuniwale)  का मेला किस अवसर पर लगता है?
उत्तर: गुरु पूर्णिमा

8.21 मार्च को उत्तर पूर्व के लिए भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) का शुभारंभ कौन करेगा?
उत्तर: भारतीय रेल

9.हॉकी इंडिया ने किस दक्षिण अफ्रीकी को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है?
उत्तर: क्रेग फुल्टन

10.महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का उद्घाटन संस्करण शनिवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच उद्घाटन मैच के साथ कहां शुरू हुआ?
उत्तर: डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम, नवी मुंबई

Trending news