Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 1 मार्च 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 1 March 2023: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.
1.हाल ही में, मध्य प्रदेश की हॉकी टीम ने किसको 5-1 से हराकर 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 का चैंपियन बना?
उत्तर: महाराष्ट्र
2.हाल ही में, मप्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर कलाकारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 800 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर कितना करने की घोषणा की है?
उत्तर:5000
3.आगर-मालवा जिले की सुसनेर तहसील के ग्राम सलारिया में एशिया का पहला गौ अभ्यारण्य किस वर्ष प्रारंभ हुआ था?
उत्तर:2017
4.कौन सा राष्ट्रीय उद्यान 1977 में अभयारण्य बना, 1983 में राष्ट्रीय उद्यान बना और 1992 में प्रोजेक्ट टाइगर में शामिल किया गया?
उत्तर:पेंच राष्ट्रीय उद्यान
5.फूलबाग मैदान में रानी लक्ष्मीबाई (Rani Lakshmi Bai) की समाधि किस जिले में स्थित है?
उत्तर:ग्वालियर
6.किस जिले में भारत में सबसे अधिक अफीम (largest producer of opium in India) का उत्पादन किया जाता है?
उत्तर:मंदसौर
7.खजुराहो में किस धर्म से संबंधित मंदिर भी हैं, जिन्हें 'दिगंबर संप्रदाय' ने बनवाया था?
उत्तर:जैन
8.हाल ही में IIT मद्रास सेंटर फॉर इनोवेशन में नई सुविधा का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर:उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़
9.G20 के विदेश मंत्रियों की बैठक (G20 Foreign Ministers) 1 से 2 मार्च तक किस शहर में होगी?
उत्तर:नई दिल्ली
10.हाल ही में इसरो ने किस मिशन के लिए क्रायोजेनिक इंजन का उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया?
उत्तर: चंद्रयान-3 मिशन