MP Cabinet Meeting: एमपी के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आज सीएम मोहन यादव कैबिनेट बैठक करेंगे, इस बैठक पर प्रदेश भर की निगाहें टिकी हुई है, बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
Trending Photos
MP Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा बड़ा है, क्योंकि आज प्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में पहली बार कैबिनेट की बैठक होगी, इस बैठक के जरिए सीएम मोहन यादव एक तीर से कई निशाने लगाने के फिराक में है, बता दें कि आज रानी दुर्गावती की जयंती है ऐसे में सीएम जनता को एक संदेश देना चाहते हैं, जानिए क्यों अहम है ये बैठक और इस बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर.
ये है उद्देश्य
मोहन कैबिनेट आज दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होगी यहां बैठक रखने का मोहन सरकार का उद्देश्य आदिवासियों का उत्थान और सिंग्रामपुर से सटे हुए इलाकों का विकास और पर्यटन को बढ़ावा देना है मध्य प्रदेश के विकास के लिए कई प्रस्तावों पर तो मुहर लगेगी ही साथ ही आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी.
बता दें कि आज वीरांगना रानी दुर्गावती की 500 वी जयंती है सिंग्रामपुर यानी प्राचीन संग्रामपुर ही वो स्थान है जहां गोंड रानी दुर्गावती की पहली राजधानी रही मोहन सरकार सिंग्रामपुर को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में मुहर लग सकती है. रानी दुर्गावती के नाम पर संग्रहालय ऑडिटोरियम सीएम राइस स्कूल आईटीआई की स्थापना और पेयजल और सिंचाई के लिए तालाब निर्माण के प्रस्ताव समेत बुंदेलखंड के क्षेत्र की प्रस्तावित विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा प्रदेश में महिला और बच्चों के साथ घट रही दुष्कर्म पर घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार रानी दुर्गावती के नाम पर वूमेन सेफ्टी से जुड़ा कोई बड़ा निर्णय ले सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 12:15 बजे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि उसके बाद 1 बजे कैबिनेट बैठक होगी जिसमें कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी. उसके बाद लाडली बहनों के खाते में मासिक किस्त डाली जाएगी, साथ ही साथ पीएम उज्जवल योजना का पैसा ट्रांसफर होगा, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन और अन्य लाभ का पैसा ट्रांसफर होगा.
इसके अलावा रानी दुर्गावती की प्रतिमा का सीएम लोकार्पण करेंगे, एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री और मंत्री पौधे लगाएंगे, साथ ही साथ मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मंत्रियों के साथ रानी दुर्गावती के किले का भ्रमण करेंगे, मोहन सरकार की यह तीसरी डेस्टिनेशन बैठक होगी, इससे पहले उज्जैन और जबलपुर में भी राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक हो चुकी है.